पहले काम कोई करता था, पद्म पुरस्कार कोई और ले जाता था: आनंदीबेन पटेल

राज्यपाल ने कहा कि इस मुक्त विश्वविद्यालय में अध्ययन करने वाले लोगों की संख्या धीरे धीरे बढ़नी चाहिए और अपेक्षा है कि आने वाले दो-तीन वर्षों में इस विश्वविद्यालय में एक लाख से अधिक विद्यार्थियों का दाखिला होना चाहिए. फिलहाल इस विश्वविद्यालय में करीब 70,000 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को यहां कहा कि पहले (2014 में मोदी सरकार आने से पूर्व) बड़े-बड़े लोगों को पद्म पुरस्कार दिया जाता था. उन्होंने कहा कि काम कोई करता था और पुरस्कार कोई और ले जाता था. पटेल ने यहां राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “आज पूरी व्यवस्था बदल चुकी है. आज पूरे भारत में सर्वेक्षण किया जाता है और पता लगाया जाता है कि कौन महिला, पुरुष, आदिवासी हैं जो अलग काम कर रहे हैं. इस सर्वेक्षण में ढूंढ कर लोगों को पद्म पुरस्कार दिया जाता है.”

उन्होंने कहा, “आज हर साल सौ से ज्यादा ऐसे भाई-बहनों को पद्म पुरस्कार मिलते हैं. मैं चाहती हूं कि विश्वविद्यालय के छात्र पिछले पांच साल में भारत सरकार से पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले लोगों के बारे में अध्ययन करें. इन लोगों को ये पुरस्कार क्यों मिला, यह जानने के लिए आप एक छोटी सी पुस्तिका बनाएं. यह पुस्तिका आपको बड़ी प्रेरणा देगी.”

पटेल ने उद्योगपति दिवंगत धीरूभाई अंबानी के जीवन से जुड़ी एक घटना साझा करते हुए कहा, “धीरूभाई अंबानी सौराष्ट्र में छोटा काम करते थे और वह प्रतिदिन 10 रुपये कमाते थे. वह एक होटल में जाकर पांच रुपये में एक कप चाय पीते थे. उनके मित्रों ने एक दिन पूछा कि आप 10 रुपये में से पांच रुपये चाय पर खर्च कर देते हो, जबकि हम एक रुपये में चाय पीते हैं और हमारा नौ रुपये बच जाता है.”

Advertisement

पटेल ने कहा, “इस पर धीरूभाई अंबानी ने कहा कि जिस होटल में मैं पांच रुपये में चाय पीता हूं, वहां बड़े बड़े लोग आते हैं और कारोबार से जुड़ी बड़ी बड़ी बातें करते हैं. मैं इन लोगों के बीच बैठकर उनकी बातें सुनता हूं क्योंकि मुझे आगे जाने के लिए कुछ ना कुछ ज्ञान की बातें चाहिए होती हैं. इन लोगों का इतिहास जानकर मुझे प्रेरणा मिलती है कि मैं भी आगे जाकर बड़ा कर सकता हूं.”

Advertisement

राज्यपाल ने कहा कि इस मुक्त विश्वविद्यालय में अध्ययन करने वाले लोगों की संख्या धीरे धीरे बढ़नी चाहिए और अपेक्षा है कि आने वाले दो-तीन वर्षों में इस विश्वविद्यालय में एक लाख से अधिक विद्यार्थियों का दाखिला होना चाहिए. फिलहाल इस विश्वविद्यालय में करीब 70,000 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं.

Advertisement

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षणिक नियोजन एवं प्रशासन संस्थान की कुलपति शशिकला वंजारी ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों तक शिक्षा की पहुंच को सुगम बनाते हुए इस विश्वविद्यालय ने समाज के वंचित वर्गों, महिलाओं, सेवारत व्यक्तियों, जेल में बंद सजायाफ्ता कैदियों की उच्च शिक्षा के लिए सार्थक कदम उठाए हैं.”

Advertisement

उन्होंने कहा कि चौबीस करोड़ से अधिक की आबादी वाले इस राज्य में ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से ही समाज के हर वर्ग तक शिक्षा की पहुंच बनाई जा सकती है.

इस दीक्षांत समारोह में 26 स्वर्ण पदक प्रदान किए गए जिसमें से नौ स्वर्ण पदक पुरुष विद्यार्थियों और 17 स्वर्ण पदक महिला विद्यार्थियों को प्रदान किए गए. सबसे अधिक चार स्वर्ण पदक गृह विज्ञान की छात्रा नीलम ने प्राप्त किए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi के Pitampura में Tubata Restaurant Viral Video पर क्या बोले होटल के ओनर | Delhi News | NDTV
Topics mentioned in this article