लिफ्ट का गेट खुलते ही अंदर फन फैलाए बैठा दिखा कोबरा, नोएडा की सोसाइटी में हड़कंप, VIDEO

नोएडा की एक नामी सोसायटी के लिफ्ट में सांप मिला है. कुछ लोग लिफ्ट में सवार होने वाले थे. जैसे ही लिफ्ट का गेट खुला सामने एक कोबरा फन फैलाए बैठा मिला. जिससे लोगों के होश उड़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लिफ्ट में फन फैलाए बैठा था कोबरा.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नोएडा की गोल्डन पाल्म सोसाइटी में लिफ्ट खुलते ही अंदर एक कोबरा सांप देखा गया जिससे अफरा-तफरी मच गई.
  • सोसाइटी के लोगों ने तुरंत मेंटेनेंस टीम को सूचित किया, जिसने सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा.
  • मेंटेनेंस टीम ने सांप को एक डिब्बे में डालकर बाहर खुले क्षेत्र में छोड़ने का काम किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नोएडा:

सोचिए कि आप सोसाइटी की लिस्ट में घुसने की सोच रहे हैं और सामने नागराज विराजमान हो तो नजारा कैसा होगा. जी हां ऐसा ही एक घटना नोएडा के नामी सोसाइटी से सामने आया है. जहां लिफ्ट खुलते ही लिफ्ट में कोबरा सांप बैठा हुआ था. जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गया. मामला नोएडा के सेक्टर 168 स्तिथ गोल्डन पाल्म सोसायटी का है.

लिफ्ट का गेट खुलते ही सामने दिखा सांप

जानकारी के मुताबिक आज कुछ लोग सोसाइटी के लिफ्ट में चढ़ने के लिए खड़े थे जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा खुला अंदर कोबरा सांप फन फैलाए बैठा हुआ था. कोबरा को देख लोगों में हड़कंप मच गया. सोसाइटी के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना सोसाइटी के मेंटेनेंस टीम को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मेंटेनेंस टीम सांप को पकड़ने में जुट गई.

मेंटनेंस टीम ने सांप को पकड़ कर किया दूर

मेंटेनेंस टीम ने बड़ी सूझबूझ के साथ सांप को पकड़ के एक कचरे के एक डिब्बे में डाला और उसे खुले स्थान पर छोड़ दिया. हालांकि इस तरह से सांप निकलने के बाद सोसाइटी के लोगों में लिफ्ट के अंदर जाने से डरने लगे है.

लोगों में डर- लिफ्ट में सांप, किसी भी फ्लोर तक पहुंच सकता है

सोसाइटी के लोगों का कहना है कि अगर लिफ्ट में सांप आ सकता है तो सोसाइटी में कहीं भी आ सकता है. इससे पहले भी सोसाइटी के अंदर सांप देखे गए हैं. बच्चे डर के मारे सोसाइटी में नीचे आने से डरते हैं. मालूम हो कि नोएडा में पहले ही सांप के अलग-अलग वीडियो सामने आ चुके हैं. 

यह भी पढ़ें - वॉशरूम के कमोड से निकला 5 फीट का जहरीला कोबरा, परिवार में मचा हड़कंप

Featured Video Of The Day
Digvijay Singh के बाद Shashi Tharoor ने भी की RSS की तारीफ! Mallikarjun Kharge ने क्या कहा?13897