कांवड़ यात्रा को लेकर बुलंदशहर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानिए कौन से रास्‍ते से जा सकेंगे आप

कांवड यात्रा को लेकर बुलंदशहर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में यातायात पुलिस ने आज रात से यातायात डायवर्जन को लेकर जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
कांवड यात्रा के मद्देनजर बुलंदशहर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. (प्रतीकात्‍मक)
नई दिल्‍ली:

देश भर में सोमवार से सावन शुरू हो रहा है. इस दौरान भगवान शिव के भक्‍त विभिन्‍न स्‍थानों से कांवड़ लेकर आएंगे और अपने आराध्‍य का जलाभिषेक करेंगे. कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान विभिन्‍न शहरों से बड़ी संख्‍या में कावंडिये गुजरेंगे. इसके मद्देनजर विभिन्‍न शहरों में ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की गई है. यातायात पुलिस बुलंदशहर ने भी कांवड़ यात्रा को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत भारी और हल्‍के वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा. इसके लिए पुलिस बल तैनात कर डायवर्जन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. 

बुलंदशहर यातायात पुलिस ने भारी और हल्‍के मालवाहक वाहनों के लिए दिनांक 21.07.2024 को रात 8 बजे से दिनांक 06.08.2024 की रात 8 बजे तक, दिनांक 11.08.2024 की रात 8 बजे से दिनांक 13.08.2024 की रात 8 बजे तक और दिनांक 18.08.2024 को रात 9 बजे से दिनांक 20.08.2024 की रात 8 बजे तक के लिए यह आदेश जारी किए हैं. 

भारी/हल्के मालवाहकों के लिए यह होगी व्‍यवस्‍था : 

1. दिल्ली, गाजियाबाद से अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन लाल कुंआ (गाजियाबाद), दादरी से सिकन्दराबाद व ईस्टर्न पेरिफेरल से (चौकी जोखाबाद)- सिकन्द्राबाद से भूड चौराहा बुलन्दशहर, शिकारपुर तिराहा बुलन्दशहर, शिकारपुर, डिबाई, नरौरा, गंगा वैराजपुल, नरौरा (चौकी गंगा बैराज थाना गुन्नौर) जनपद सम्भल, अमरोहा, मुरादाबाद की ओर जाएंगे.
2. मेरठ, हापुड से रामपुर, सम्भल, मुरादाबाद, बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन एनएच-24 से डासना, ईस्टर्न पेरिफेरल से (चौकी जोखाबाद) सिकन्दराबाद से भूड चौराहा, शिकारपुर तिराहा से शिकारपुर, डिबाई, नरौरा, (गंगा बैराजपुल, नरौरा)- (चौकी गंगाबैराज थाना गुन्नौर जनपद सम्भल) बबराला होकर जाएंगे.
3. बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल की ओर से मेरठ जाने वाले भारी वाहन नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, शिकारपुर तिराहा बुलन्दशहर, भूड चौराहा, सिकन्दराबाद (चौकी जोखाबाद) से गांव कोट ईस्टर्न पेरिफेरल होते हुए डासना से छिजारसी से ततारपुर, टियाला मोड, किठौर होते हुए जाएंगे. 
4. अलीगढ़ की ओर से मेरठ जाने वाले भारी वाहन खुर्जा, सिकन्दराबाद (चौकी जोखाबाद) से- (चौकी जोखाबाद) से गांव कोट ईस्टर्न पेरिफेरल होते हुए डासना से छिजारसी से ततारपुर, टियाला मोड, किठौर होते हुए जाएंगे. 
5. बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, सम्भल से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन नरौरा, अतरौली, अलीगढ़ होकर दिल्ली जाएंगे.
6. मुरादाबाद, सम्भल की ओर से बुलन्दशहर आने वाले भारी वाहन गंवा (थाना रजपुरा), बबराला, नरौरा, डिवाई, शिकारपुर होकर आएंगे. 

Advertisement

छोटे/हल्के वाहनों के लिए यह होगी यातायात व्‍यवस्‍था : 

1. दिल्ली गाजियाबाद की तरफ से अमरोहा मुरादाबाद रामपुर बरेली की ओर जाने वाले छोटे वाहन (जोखाबाद) सिकन्दराबाद, भूड चौराहा, बाईपास बुलन्दशहर, शिकारपुर तिराहा, कस्बा शिकारपुर, डिबाई, नरौरा (गंगा बैराज पुल) गुन्नौर, बबराला होते हुए अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर की ओर जाएंगे. 
2. मेरठ हापुड से रामपुर, सम्भल, मुरादाबाद की ओर जाने वाला यातायात सोना फ्लाई ओवर से एनएच-334 से दाहिनी लेन में आकर गुलावठी, मिट्ठेपुर, जैनपुर, भूड चौराहा, बाईपास बुलंदशहर, शिकारपुर तिराहा, कस्बा शिकारपुर, डिवाई, नरौरा होकर जाएंगे. 
3. बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल की ओर से आने वाले हल्के वाहन मेरठ, हापुड को जाने वाला यातायात नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, सलेमपुर, शिकापुर तिराहा, बाईपास, भूड चौराहा (एनएच-334 की बाई लेन) भूड चौराहा, जैनपुर तिराहा, मिठ्ठेपुर गुलावठी (एनएच-334) की बाई लेन से होता हुआ सोना फ्लाईओवर, ततारपुर, टियाला से होकर जाएंगे.
4. अलीगढ़ की ओर से मेरठ हापुड की ओर जाने वाले हल्के वाहन (एनएच-91 बाई लाइन) से अरनियां, खुर्जा बाईपास, खुर्जा देहात, कोतवाली देहात बुलंदशहर, भूड चौराहा, जैनपुर तिराहा, मिठ्ठेपुर (एनएच-334 की बाई लाइन) से गुलावठी से एनएच होते हुए सोना फ्लाई ओवर, ततारपुर, टियाला होते हुए जाएंगे. 
5. बरेली, मुरादाबाद, सम्भल से दिल्ली की ओर जाने वाले सभी हल्के वाहन नरौरा, अतरौली, अलीगढ़ होते हुए दिल्ली की ओर जाएंगे. 
6. मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की तरफ से बुलन्दशहर आने वाले हल्के वाहन गंवा (रजपुरा) बबराला सम्भल, नरौरा, डिबाई, शिकापुर, शिकारपुर तिराहा से होकर बुलंदशहर आ सकेंगे.

Advertisement

भारी वाहनों (निजी /रोड़वेज बस, ट्रक, ट्रैक्टर आदि मालवाहक भारी वाहन) और हल्के वाहनों (यथा जीप, पिक-अप, छोटा हाथी आदि मालवाहक वाहन) से प्रभावी डायवर्जन के दौरान सहयोगी की अपील की गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* बजट सत्र : सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने उठाया कांवड़ यात्रा और नीट पेपर लीक का मामला
* "सोच-समझकर लिया गया फैसला नहीं" : कांवड़ यात्रा रूट नेम प्लेट विवाद पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी
* UP की तरह अब मध्यप्रदेश में भी दुकानों पर लिखना होगा नाम और सम्पर्क नंबर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence: क्या परमाणु बम और महामारी जैसा ख़तरनाक हो सकता है AI? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article