फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
- उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में अजनारा होम्स सोसाइटी के पास छात्र पर कैब चढ़ गई
- छात्र अपनी बहन के साथ स्कूल जाने के लिए दौड़ रहा था, तभी फिसलकर गिर गया और कैब के नीचे आ गया
- घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है, जिसमें छात्र के गिरने और कैब के पहिए के ऊपर से गुजरने का दृश्य है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ग्रेटर नोएडा (यूपी):
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी में एक छात्र पर पीछे से आ रही कैब चढ़ गई. घटना तब हुई जब छात्र अपनी बहन के साथ स्कूल के लिए सोसाइटी के गेट की तरफ दौड़ रहा था. दौड़ते समय बच्चा अचानक फिसलकर नीचे गिर गया और पीछे से आ रही कैब का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया. बच्चे के गाड़ी के नीचे आने पर शोर मचाया गया, जिसके बाद कैब चालक ने गाड़ी रोकी. गनीमत रही कि बच्चे को गंभीर चोटें नहीं आईं.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हादसा
पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि छात्र फिसलकर गिरता है और उसी पल कैब का अगला पहिया उसके ऊपर से गुजर जाता है. यह वीडियो 19 नवंबर का बताया जा रहा है और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
छात्र के परिजनों ने इस मामले में किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई है. वहीं, पुलिस का भी कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया है.
Featured Video Of The Day
Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी को मारने वाले गैंगस्टर जीशान अख्तर ने खोले कई राज | Breaking














