UP में बारिश का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 6 की मौत

झांसी में बारिश के दौरान बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई साथ ही कई लोग घायल हो गए. मऊरानीपुर उप जिलाधिकारी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
झांसी:

UP के झांसी में बारिश के दौरान बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. जिले के अलग-अलग इलाकों में हुई इस घटना के बाद से मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों में महिलाएं भी शामिल है.

झांसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम इटायल में आकाशीय बिजली गिरने से इटायल निवासी गीता, खुशबू, पार्वती  गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, निकेता ,पिंकी देवी, क्रांति की मौत हो गई है. भदरवारा में भी आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर काम कर रहे कोजल की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही वनपुरा निवासी चरण सिंह की भी मौत हो गई है. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया है और मृत लोगों की सूचना तहसील प्रशासन को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे तहसील प्रशासन ने मृतक के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली है.

मऊरानीपुर उप जिलाधिकारी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम इटायल में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. तो वहीं, मऊरानीपुर के ग्राम भदरवारा में भी एक किसान महिला की मौत हो गई है.

Advertisement

बरसात के दिनों में आकाशीय बिजली अक्सर जानलेवा साबित होती है. कुछ उपाय ऐसे हैं जिससे आकाशीय बिजली से बचा जा सकता है. बारिश के समय बिजली से संचालित उपकरणों से दूर रहें, तार वाले टेलीफोन का उपयोग नहीं करना चाहिए. बिजली चमकते समय वृक्ष के नीचे न खड़े रहें, ऊंची इमारतों वाले क्षेत्र में आश्रय न लें.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 
VIDEO : 'Russia ने Ukraine पर दागीं 75 मिसाइलें", कई धमाकों के बीच 5 की मौत
अखाड़े के पहलवान मुलायम ने अपने ही गुरुभाई को दी थी सियासी जंग में मात? 3 बार कब्जाई UP की सत्ता

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill 2025: Lok Sabha और Rajya Sabha में वक्फ बिल पास, क्या है विपक्ष का अगला प्लान?