अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न (ITR-U) क्या है? जानिए आप कितनी बार अपडेटेड ITR कर सकते हैं फाइल?

ITR filing 2024: अगर किसी टैक्सपेयर से ITR फाइल करते हुए कोई डिटेल छूट गई है या रिटर्न फाइल करते समय कोई गलती हो गई है, तो वो उसे सुधार कर फिर से फाइल करने के लिए अपडेटेड ITR फाइल कर सकता है.

Advertisement
Read Time: 4 mins
I
नई दिल्ली:

ITR-U का मतलब होता है अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न (Updated income tax return). जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, अगर किसी टैक्सपेयर से ITR फाइल करते हुए कोई डिटेल छूट गई है या रिटर्न फाइल करते समय कोई गलती हो गई है, तो वो उसे सुधार कर फिर से फाइल करने के लिए अपडेटेड ITR फाइल कर सकता है.

अपडेटेड ITR टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से मिलने वाले नोटिस और कार्रवाई से बचाता है जो गलत या अधूरी जानकारी की वजह उसे मिल सकता है. आपको बता दें कि अगर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके फाइल किए रिटर्न में कोई गलती निकालता है तो वह आपको नोटिस भेजेगा और टैक्स चोरी पर आपको भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. इसलिए अगर रिटर्न फाइल करते समय आपसे कोई चूक हो गई है तो पता चलते ही अपडेटेड ITR फाइल कर दें.  

अपडेटेड रिटर्न ( ITR-U ) कौन फाइल कर सकता है?

अपडेटेड आइटीआर ( ITR-U ) हर टैक्सपेयर फाइल कर सकता है. यानी ITR-U वह टैक्सपेयर्स भी फाइल कर सकते हैं जो तय समय पर अपना ITR फाइल नहीं कर पाएं हैं. इनकम टैक्स के नियमों के तहत आप असेसमेंट ईयर के अंत से 24 महीने के भीतर अपडेटेड ITR फाइल कर सकते हैं. जैसे  असेसमेंट ईयर 2023-2024 की बात करें तो इसका अपडेटेड रिटर्न 31-03-2026 तक फाइल किया जा सकता है.

क्या अपडेटेड रिटर्न के लिए लगता है कोई जुर्माना?

यदि आपने इनकम की रिपोर्ट नहीं की है, यानी जो इनकम नहीं बताई है उस पर देने वाले टैक्स और इंटरेस्ट का 25 फीसदी टैक्स लगाया जा सकता है. ये जुर्माना भी असेसमेंट ईयर के खत्म होने के 12 महीने के अंदर देना होता है. दूसरी ओर अगर आप 12 से 24 महीने के भीतर अपडेटेड रिटर्न फाइल करते हैं तो जुर्माना 50% तक बढ़ जाता है.

रिटर्न फाइल करने के लिए लेट फीस  

  • अगर आप रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख के बाद ITR फाइल करते हैं, तो आपको लेट फीस देनी होती है.
  • अगर आपकी सालाना इनकम 5 लाख रुपये से कम है तो आपको 1,000 रुपये लेट फीस के तौर पर भरना होगा.
  • अगर आपकी सालाना इनकम 5 लाख रुपये से ज्यादा है तो आपको 5,000 रुपये लेट फीस के तौर पर भरने होंगे.

अपडेटेड ITR फाइल करने के लिए विकल्प

सभी तरह के टैक्सपेयर्स यानी इंडीविजुअल, HUF , फर्म/LLP, कंपनियां, AOP, BOI आदि अपडेटेड रिटर्न फाइल करने के लिए एलिजिबल हैं. हालांकि, उन्हें ITR अपडेट करने की वजह बतानी होगी. इसलिए उन्हें नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक को चुनना होगा.

  • पहले ITR फाइल नहीं किया गया
  • इनकम की सही जानकारी नहीं दी गई
  • इनकम का गलत ऑप्शन चुना गया
  • सेक्शन 115JB/115JC के तहत टैक्स क्रेडिट में कमी
  •  टैक्स की गलत दर
  • अन्य (Other)

ITR-U कहां फाइल करें?

इसे आप eportal.incometax.gov.in पर जाकर फाइल कर सकते हैं. आपको बता दें कि कुछ मामलों में आप ITR-U का इस्तेमाल नहीं कर सकते. इसमें निल और लॉस रिटर्न, रिफंड का क्लेम करना या बढ़ाना, या पहले फाइल किए गए रिटर्न में से टैक्स लायबिलिटी को कम करने के लिए ।TR-U फाइल नहीं कर सकते हैं.

Advertisement

।TR-U कितनी बार भरा जा सकता है ?

जिस फाइनेंशियल ईयर के लिए ।TR-U भरना है, उसके समाप्त होने के बाद पूरे दो सालों में कभी भी अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न (।TR-U) भरा जा सकता है. लेकिन ध्यान रखें ।TR के अलावा इसे सिर्फ एक बार ही फाइल किया जा सकता है.

Featured Video Of The Day
One Nation One Election: S. Y. Quraishi क्यों मानते हैं कि सरकार का ये प्रस्ताव Practical नहीं है?