देसी ट्विटर 'Koo' जॉइन करना है? जानिए, एंड्रायड और iOS फोन पर कैसे खोलें अपना अकाउंट

Koo App Account Setup : अगर आपके पास Android या iOS मोबाइल चला रहे हैं और KOO ऐप पर अपना अकाउंट बनाकर अपनी बात दूसरों तक पहुंचाना चाहते हैं, तो यहां आपको बता रहे हैं कि मोबाइल पर कैसे KOO App पर अकाउंट बनाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
देसी ट्विटर Koo ऐप भी देश में खूब हो रहा लोकप्रिय.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया आज के वक्त की जरूरत सी बन गया है और जेनरलाइज़ करके बोलें तो हर दूसरा-तीसरा शख्स किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगा. हर कोई सोशल मीडिया का उपयोग कर अपनी बात को सभी तक पहुंचाने की कोशिश करता है. ऐसा ही एक ऐप Koo भी है, जो बहुत तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स के बीच लोकप्रिय हो रहा है. सेलेब्स, पॉलिटिशियन्स, स्पोर्ट्सपर्सन और सोशल वर्कर के साथ बड़ी संख्या में यंगस्टर्स भी Koo पर अकाउंट बनाकर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. और पिछले महीनों में सोशल नेटवर्किंग साइट Twitter को लेकर सरकार के साथ तनातनी के बीच जैसा माहौल बना था, उसके बाद स्वदेशी ऐप Koo तेजी से चर्चा में आया है. (NDTVIndia भी Koo ऐप पर आ चुका है, आप यहां क्लिक करके हमें फॉलो कर सकते हैं.)

ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि android और iOS प्लेटफॉर्म पर किस तरह से Koo पर अपना अकाउंट बना सकते हैं.

WhatsApp Payment Background : कमाल का नया फीचर, पैसे भेजने का बदल जाएगा अंदाज

Android के लिए

Step - 1 : सबसे पहले अपने  android मोबाइल पर कू ऐप को डाउनलोड कीजिए.

Step - 2 : डाउनलोड होने के बाद ऐप को मोबाइल पर इंस्टॉल कीजिए.

Step - 3 : इंस्टॉल होने के बाद कू आपसे भाषा सिलेक्ट करने को कहेगा. (आप जिस भाषा में कू का इस्तेमाल करना चाहते हों उसे सिलेक्ट कीजिए.)

Advertisement

Step - 4 : उसके बाद अगला ऑप्शन में आपको मोबाइल नंबर देना है, जिस पर ओटीपी आएगा. मोबाइल नंबर डालकर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें.

Advertisement

Step - 5 : इसके बाद प्रोफाइल फोटो को एड करने का ऑप्शन आएगा.जहां आप अपना पसंदीदा फोटो लगा सकते हैं.

Advertisement

Step - 6 : इसके बाद कू ऐप का मेन पेज खुल जाएगा. जहां एक + का ऑप्शन आएगा. जिसे क्लिक करने के बाद आप अपने मन की बात, किसी को बधाई देना या दूसरे अन्य विचार लिख सकते हैं.

Advertisement

Step - 7 : कू ऐप आप अपनी पर्सनल डिटेल भी अपडेट कर सकते हैं, जैसे नेम, सरनेम, बर्थडे, लोकेशन, वेबसाइट, ई मेल, मोबाइल नंबर, जेंडर, मेरिटल स्टेटस और शिक्षा के बारे में भी अपडेट कर सकते हैं.

Step - 8 : इन सभी ऑप्शन को फिल करने के बाद आपका कू अकाउंट अपडेट हो जाएगा.

UMANG App पर आया नया फीचर, फोन पर ही मिलेगी मंडियों और अस्पताल जैसी जगहों की लोकेशन

IOS प्लेटफॉर्म पर ऐसे बनेगा अकाउंट

Step - 1 : अपने आईफोन पर ऐपस्टोर को ओपन करें.

Step - 2 : यहां पर Koo ऐप को सर्च करें.

Step - 3 : सर्च करने के बाद ऐप को मोबाइल पर इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें.

Step - 4 : डाउनलोड के बाद इंस्टॉल करने के बाद कू ऐप के सेटअप में जाकर डिटेल्स को भरें.

Step - 5 : फिर जब मोबाइल नंबर का ऑप्शन आए तो अपना मोबाइल नंबर दे जिस पर ओटीपी आएगा,इसके बाद आप कू आप का इस्तेमाल कर कू यानि मैसेज कर सकते हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर देश-प्रदेश के लगभग कई बड़े नेता, फेमस खिलाड़ी और स्टार्स  भी Koo ऐप पर हैं. कई सरकारी और निजी संस्थाओं के अकाउंट भी Koo पर हैं, जिसकी मदद से वे अपनी योजनाओं की जानकारी सभी तक पहुंचाते हैं. ऐसे में Koo ऐप पर अकाउंट बनाकर यूजर देश-दुनिया की जानकारी से अपडेट रह सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article