घर बैठे हर महीने अतिरिक्त कमाई के 5 आइडिया : ऑनलाइन टूल होंगे मददगार

ऑनलाइन टूल के ज़रिये ज़रा-सा समय और ज़रा-सी मेहनत लगाकर कमाई बढ़ाई जा सकती है...

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
घर बैठे अतिरिक्त कमाई करने के लिए कुछ ऑनलाइन टूल मददगार हो सकते हैं...
नई दिल्ली:

हम सभी नौकरीपेशा लोग, और अधिकतर व्यापारी भी, आमतौर पर घर के खर्चों का हिसाब भी रखते हैं, और कोशिश भी करते हैं कि खर्चे अपनी कमाई से ज़्यादा न हों, लेकिन अक्सर किसी न किसी वजह से खर्चों पर नियंत्रण नहीं रहता है. 9 से 6 की नौकरी से भले ही एक निश्चित रकम हर महीने हाथ में आ जाती है, लेकिन कभी-कभी बढ़ती देनदारियों और बिलों का आंकड़ा कमाई से ऊपर निकल ही जाता है. सो, इस तरह के हालात से निपटने के लिए कुछ लोग कमाई के ऐसे ज़रिये तलाश करते ही रहते हैं, जिनकी मदद से घर बैठे ही अतिरिक्त कमाई (Additional Income) हो सके, और पैसों के चलते अपनी इच्छाओं को मारना न पड़े.

कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) ने समूची दुनिया को डिजिटल जगत का महत्व भी समझाया है, और यह भी बताया है कि बहुत-से कामों को आसानी से करने में ऑनलाइन टूल (Online Tools) कितने कारगर साबित हो सकते हैं. सो आइए, आपको बताते हैं कि ये ही ऑनलाइन टूल ज़रा-सा समय और ज़रा-सी मेहनत से ही आपकी कमाई को कैसे बढ़ा सकते हैं. अतिरिक्त आमदनी के लिए ये पांच तरीके कारगर हो सकते हैं, जो आपकी माहाना कमाई को बढ़ा सकते हैं.

1. ड्रॉपशिपिंग (Dropshipping)
अगर आप कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, लेकिन माल रखने के लिए गोदाम और व्यापार शुरू करने के लिए बड़ी पूंजी नहीं है, तो ड्रॉपशिपिंग से आपका काम बन सकता है. ड्रॉपशिपिंग दरअसल ई-कॉमर्स रीटेल मॉडल है, जहां आप किसी भी उत्पाद को सीधा ग्राहकों को बेच सकते हैं, और आपको उत्पाद को स्टोर करके रखने की ज़रूरत नहीं होती. इसमें आप उत्पाद को सीधा उत्पादक से खरीदकर ग्राहक के पास भेज देते हैं, और मुनाफा कमा सकते हैं.

Advertisement

2. हुनर / कौशल से कमाएं
अगर आपके पास एनिमेशन बनाने, पॉवरप्वाइंट प्रेज़ेंटेशन (PowerPoint Presentations) तैयार करने या पोस्टर बनाने का हुनर है, तो ऐसा दूसरों को सिखाकर भी कमाई की जा सकती है. ऐसी बहुत-सी लर्निंग एप्लिकेशन (Learning Applications) मौजूद हैं, जहां रजिस्टर करने के बाद आप एक फीस के बदले अपना हुनर लोगों को सिखाना शुरू कर सकते हैं.

Advertisement

3. एफिलिएट मार्केटिंग
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) भी कमाई का अच्छा ज़रिया बन सकता है, और इसमें भी ज़्यादा बड़ी रकम का निवेश करने की ज़रूरत नहीं होती. इसके तहत आप किसी कंपनी के उत्पादों को ऑनलाइन बेचने के लिए साइन-अप कर उसके एफिलिएट (सहयोगी) बन जाते हैं. इसके बाद आपको कंपनी के उत्पादों को एक लिंक के साथ सोशल मीडिया या अपने वेब पेज पर प्रमोट करना होगा, और जब लोग उस लिंक के ज़रिये उत्पाद को खरीदेंगे, तो आपको कमीशन हासिल होगा.

Advertisement

4. ट्यूशन (Tuition)
आज की डिजिटल दुनिया में ट्यूशन पढ़ाना भले ही बाबा आदम के ज़माने का आइडिया लगता हो, लेकिन यह आज भी बहुत-से व्यवसायों से ज़्यादा आय दे सकता है. आप अपनी नौकरी या व्यापार से जुड़ा रोज़मर्रा का काम निपटाने के बाद अपने पड़ोस में रहने वाले बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं, और अब तो स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चे ऑनलाइन ट्यूशन भी पढ़ने लगे हैं. सो, ट्यूशन पढ़ाना अतिरिक्त कमाई का अच्छा-खासा ज़रिया बन सकता है.

Advertisement

5. डेटा एन्ट्री (Data Entry)
जिन कामों को अतिरिक्त आय के लिए चुना जा सकता है, उनमें सबसे आसान कामों में से एक है डेटा एन्ट्री. इसके लिए भारी कौशल की ज़रूरत नहीं होती, और बहुत-से अन्य कामों की तुलना में ज़्यादा आसान होता है. बहुत-सी वेबसाइट हैं, जो प्रति शब्द के हिसाब से डेटा एन्ट्री के लिए भुगतान करती हैं, सो, यह भी अतिरिक्त कमाई का अच्छा-खासा ज़रिया बन सकता है.

--- ये भी पढ़ें ---
* 'बापू' के अलावा किस-किसकी तस्वीर छपती हैं भारतीय करेंसी नोटों पर...?
* PM नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में 42 फीसदी गिर चुका है रुपया
* बिटिया को टैक्स फ्री 66 लाख रुपये दिला सकती है SSA योजना
* PPF खाता खोलकर बनें करोड़पति : रिटायरमेंट पर पाएं 2.26 करोड़ रुपये

VIDEO: करोड़ों EPF खाताधारकों को झटका, ब्याज़ दर घटाने की सिफारिश

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: थके हारे तो दोनों हैं लेकिन Volodymyr Zelenskyy के तेवर नरम पड़े | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article