SBI कस्टमर्स! पेंशन स्कीम में निवेश कर कमाएं अच्छा रिटर्न, YONO ऐप पर NPS Account के लिए करें रजिस्टर

National Pension Scheme या NPS एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट है, जिसमें बहुत कम लागत में अच्छे रिटर्न की पेशकश की जाती है. आप चाहें तो एसबीआई के YONO App के माध्यम से घर बैठे NPS रजिस्ट्रेशन किया सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
SBI Yono App पर NPS अकाउंट के लिए कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन.
नई दिल्ली:

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने कस्टमर्स को नेशनल पेंशन सिस्टम यानी कि NPS के रूप में एक बढ़िया ऑफर की सौगात दी है. राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (National Pension Scheme या NPS) एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट है, जिसमें बहुत कम लागत में अच्छे रिटर्न की पेशकश की जाती है. आप चाहें तो एसबीआई के YONO App के माध्यम से घर बैठे NPS रजिस्ट्रेशन किया सकता है. 

SBI ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर कस्टमर्स के सामने अपनी स्कीम को टीज़ भी किया है. इस ट्वीट में बैंक ने बताया है कि कैसे वो एनपीएस अकाउंट के लिए कैसे रजिस्टर कर सकते हैं.

National Pension Scheme: SBI YONO से ऐसे करना है रजिस्ट्रेशन
  • रजिस्टर करने लिए सबसे पहले आपको YONO App को डाउनलोड करना होता है.
  • आप प्ले स्टोर में जाएं और YONO App टाइप करें, यहां दिखाए जा रहे विकल्प पर जाकर ऐप डाउनलोड कर लें.
  • अब ऐप में अपने अकाउंट डिटेल्स के साथ लॉग इन करके 'Invest' विकल्प का चयन करें.
  • इसके बाद 'NPS Account Opening' ऑप्शन का चयन कीजिए. यहां से आप अपना अकाउंट खोल सकते हैं.
  • या फिर आप http://onlinesbi.co.in पर जाएं.
  • इसके बाद 'ई-सेवाओं' पर क्लिक करिए.
  • फिर 'एनपीएस पंजीकरण' या 'नियरेस्ट SBI ब्रांच' ऑप्शन चुनें.
  • अब रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डिटेल्स डालें और जानकारी सबमिट करें.
  • इसके अलावा स्थानीय SBI ब्रांच में जाकर, आवश्यक कंट्रीब्यूशन अमाउंट के साथ एनपीएस कंट्रीब्यूशन इंस्ट्रक्शन स्लिप (एनसीआईएस) जमा करके नामांकन किया जा सकता है.

- - ये भी पढ़ें - -
* EPFO Alert! कहीं अटक न जाए पेंशन और इंश्योरेंस के 7 लाख रुपये, आज ही करा लें यह काम
* SBI Pension Seva Portal : एक क्लिक पर मिलेगी पेंशन पेमेंट की जानकारी, हो जाएंगे पचासों काम, जानें कैसे

एनपीएस (NPS) योजना के तहत टियर 1 पेंशन खाता और टियर- 2  इंवेस्टमेंट अकाउंट खोले जा सकते हैं. इनसे टैक्स में छूट मिल जाती है. इसके तहत एक वर्ष में 50,000 रुपए जमा करने होते हैं. अकाउंट खोलने के दौरान टियर 1 के लिए न्यूनतम योगदान 500 रुपये है और टियर 2 अकाउंट खोलने के लिए न्यूनतम योगदान 1,000 रुपये रखा गया है. यह स्कीम 18 से 70 साल के आयु के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article