गैस सिलिंडर पर सब्सिडी पाने के लिए अपने LPG कनेक्शन से लिंक करें Aadhaar, जानें कैसे होगी लिंकिंग

Aadhaar Linking with LPG Connection : LPG सब्सिडी का फायदा लेने के लिए उसे आधार से लिंक करना बहुत जरूरी है, ऐसे में कई तरीके हैं जिससे आप अपना LPG कनेक्शन आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं. ऑनलाइन लिंक करने का प्रोसेस सबसे आसान है जिसके जरिये आप बहुत जल्दी अपना कनेक्शन लिंक करवा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
LPG Gas Connection से भी लिंक करा सकते हैं आधार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

अगर आप अपने एलपीजी कनेक्शन (LPG Cylinder Connection) को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक (Aadhaar Card Linking) करना चाहते हैं तो अब आपको परेशान होने को कोई जरूरत नहीं है. घर बैठे बस एक ही क्लिक से आपका ये काम हो जाएगा. एलपीजी सब्सिडी का फायदा लेने के लिए उसे आधार से लिंक करना बहुत जरूरी है, ऐसे में कई तरीके हैं जिससे आप अपना LPG कनेक्शन आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं. ऑनलाइन लिंक करने का प्रोसेस सबसे आसान है जिसके जरिये आप बहुत जल्दी अपना कनेक्शन लिंक करवा सकते हैं. इसके अलावा मैनुअली भी ये प्रोसेस अपनाया जा सकता है. IVRS (Interactive Voice Response System) औए SMS के जरिये भी आप अपने आधार को एलपीजी कनेक्शन से जोड़ सकते हैं.

स्‍टेप 1- सबसे पहले आप UIDAI के Resident Self Seeding के पेज पर जाएं और मांगी गई जानकारी भरें.

स्‍टेप 2- अपने बेनेफिट टाइप में 'एलपीजी' का चुनाव करें. ऐसा इसलिए क्योंकि आप अपने आधार कार्ड को एलपीजी कनेक्शन से जोड़ना चाहते हैं. अब अपने एलपीजी कनेक्शन के मुताबिक स्कीम का नाम डालें. जैसे भारत गैस कनेक्शन के BPCL या IOCL इंडेन गैस कनेक्शन के लिए होगा.

स्‍टेप 3- अब यहां दी गई लिस्ट में से डिस्ट्रीब्यूटर का नाम चुनें.

स्‍टेप 4- अपना एलपीजी कंज़्यूमर नंबर डालें

स्‍टेप 5- अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर एंटर करने के बाद 'सबमिट' पर क्लिक करें.

स्‍टेप 6- इसके बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP भेजा जाएगा.

स्‍टेप 7- अब इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए इस OTP को डालें. 

स्‍टेप 8- आपकी रिक्वेस्ट के रजिस्टर होने के बाद वहां दी गई जानकारी का वेरिफिकेशन होगा.

स्‍टेप 9- डिटेल वेरिफिकेशन होने के बाद इसका एक नॉटिफिकेशन आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा.

स्टेप 10- बस इस प्रोसेस के पूरा होते ही आपके आधार कार्ड से LPG कनेक्शन आधार से लिंक हो जाएगा.

- - ये भी पढ़ें - -
* m-Aadhaar, PVC card Aadhaar... क्या आपको पता है कितने तरह का होता है आधार? जरूर जानिए
* Link Aadhaar with Jan Dhan Account: जनधन अकाउंट से आधार लिंक है? मिलते हैं ये फायदे

Advertisement

अगर आप आधार को LPG से ऑफलाइन लिंक करना चाहते हैं तो आपको अपने डिस्ट्रीब्यूटर को एक एप्लीकेशन देना होगा.

स्‍टेप 1-. सब्सिडी फॉर्म को आसानी से अपने गैस कनेक्शन की वेबसाइट से डाउनलोड करें. जैसे HP Gas, Bharat Gas, Indane Gas.

Advertisement

स्‍टेप 2- अब फॉर्म का प्रिंट आउट लें और सभी जरूरी जानकारी भरें.

स्‍टेप 3- अपने पास का डिस्ट्रीब्यूटर ऑफिस पर जाएं.

स्‍टेप 4- अब सही तरीके से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करें.

इंडेन गैस के कस्टमर्स अपने आधार को LPG कनेक्शन से लिंक करने लिए Indane की वेबसाइट http://indane.co.in/sms_ivrs.php पर जाकर आगे का प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement

ये कस्टमर भारत गैस की वेबसाइट-https://my.ebharatgas.com/bharatgas/LPGServices/FillKYCForm पर जाकर अपने एलपीजी कनेक्शन से आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं. फिर, वेबसाइट पर IVRS नंबर पर कॉल करें और प्रोसेस को पूरा करने के लिए निर्देशों का पालन करें.

Advertisement

ये कस्टमर अपने आधार कार्ड को LPG कनेक्शन के लिए एचपी गैस की वेबसाइट https://myhpgas.in/myHPGas/HPGas/JoinDBTLAadhaar.aspx पर जाकर लिंक कर सकते हैं. अब IVRS नंबर पर कॉल करें और डायरेक्शंस को फॉलो करें.

Video : पीएम मोदी ने डिजिटल हेल्थ मिशन का किया आगाज, हर नागरिक का होगा आधार जैसा यूनीक हेल्थ कार्ड

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, Congress ने भी BJP सांसदों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
Topics mentioned in this article