Digital Health ID Card : बनेगा ऑनलाइन हेल्थ रिकॉर्ड, होंगे कई फायदे, जानें कैसे करना है अप्लाई

Digital Health ID Card : हाल ही में डिजिटल हेल्थ ID कार्ड जारी करने की घोषणा हुई है. देश में डिजिटल मिशन की शुरुआत की गई है. इस मिशन की शुरुआत के बाद अब आपको अपने हेल्थ का रिकॉर्ड रखने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Digital Health ID Card: डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के तहत शुरू हुई योजना. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देशभर में कोरोना की मार झेलने के बाद अब लोग अपनी सेहत को लेकर सतर्क हो गए हैं. सरकार भी देश में हेल्थ इंफ्रा को लेकर अलर्ट हो गई है. देश में एक होलिस्टिक हेल्थ सिस्टम लाने का लक्ष्य रखा जा रहा है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में डिजिटल हेल्थ ID कार्ड (Digital Health ID Card) जारी करने की घोषणा की थी. लोगों को उनकी डिजिटल हेल्थ आईडी देने के लिए भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत की गई है. इस मिशन की शुरुआत के बाद अब आपको अपने हेल्थ का रिकॉर्ड रखने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

जैसा कि नाम से ही समझ आ रहा है कि ये आपके स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ एक डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड है, जो बिल्कुल आधार कार्ड जैसा यूनीक होगा. इस कार्ड के जरिए लोग अपना हेल्थ रिकॉर्ड मेंटेन कर पाएंगे. इसमें उनकी हेल्थ से जुड़ी सभी निजी जानकारियां शामिल होंगी. इस कार्ड में आप अपने सभी पुराने हेल्थ रिकॉर्ड को मेंटेन कर पाएंगे. इसे बनवाने के लिए यूजर अपने आधार कार्ड या फिर मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड में आपकी लोकेशन, फैमिली, रिलेशनशिप और संपर्क समेत कई तरह की जानकारी उपलब्ध होगी. 

- - ये भी पढ़ें - -
* UPI जैसे हेल्थ ऐप होंगे भारत का अगला बड़ा कदम, फाइल लेकर अस्पताल जानें की नहीं पड़ेगी जरूरत
* Ayushman Bharat Digital Mission : बनेगी Aadhaar के तर्ज पर हेल्थ ID, मिलेंगे कई फायदे; जानें क्या है ये योजना

Advertisement
  • हेल्थ आईडी कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आप नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की ऑफिशियल साइट ndhm.gov.in पर विज़िट करें.
  • वेबसाइट पर आपको Create Health ID नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा.
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर आप क्लिक करेंगे आपके डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनने का प्रोसेस शुरू हो जाएगा.
  • इसके बाद आपसे आप के आधार कार्ड की डिटेल मांगी जाएगी.
  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर एंटर करना होगा और उसके बाद आपको ओटीपी कोड डालकर वेरीफाई करना होगा.
  • अगर आपके पास आधार कार्ड उस वक़्त उपलब्ध नहीं है तो आप बिना आधार कार्ड के भी अपना हेल्थ आईडी कार्ड बनवा सकते हैं.
मोबाइल नंबर से भी बन सकती है आईडी
  • इसके लिए अपना मोबाइल नंबर देने के बाद मोबाइल पर आए हुए ओटीपी को एंटर कर वेरीफाई करना होगा.
  • प्रोफाइल के लिए अपनी एक फोटो, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस समेत कुछ और इंफॉर्मेशन देनी होगी.
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें मांगी हुई इंफॉर्मेशन भरनी होगी.
  • पूरी इंफॉर्मेशन भरने के बाद आपके सामने एक हेल्थ आईडी कार्ड जनरेट हो जाएगा.
  • हेल्थ आईडी कार्ड में आप की फोटो, आपकी पूरी इंफॉर्मेशन और एक क्यूआर कोड होगा.

डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये कार्ड अब आपकी पूरी हेल्थ का रिकॉर्ड मेंटेन करेगा. इस कार्ड के बन जाने के बाद आपको अपनी पुरानी रिपोर्ट्स और प्रिस्क्रिप्शंस कैरी नहीं करना पड़ेगा. इसके अलावा अगर आपकी कोई हेल्थ रिपोर्ट या फिर प्रिसक्रिप्शन गुम गया है, तो उसके लिए भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आपके हेल्थ आईडी कार्ड में पूरी जानकारी मौजूद रहेगी. देश के किसी भी कोने में इलाज करवाने पर सिर्फ आपके आईडी नंबर से डॉक्टर आपका पूरा पुराना रिकॉर्ड देख सकेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: संभल MP Zia ur Rahman Barq ने हिंसा को लेकर दिया बड़ा बयान
Topics mentioned in this article