वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड में BJP का सूपड़ा साफ नहीं करने तक माला नहीं पहनने की प्रतिज्ञा ली है. हरक सिंह रावत ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम में किसी भी सभा में मैं अपने गले में माला नहीं पहनूंगा. कार्यक्रम में अन्य कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता तालियां बजाते हुए हरक सिंह रावत के जोश को समर्थन देते नजर आए.