श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को सरकारी धन के कथित दुरुपयोग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. विक्रमसिंघे को आपराधिक जांच विभाग के मुख्यालय में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाकर हिरासत में लिया गया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने पत्नी के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए सरकारी फंड का उपयोग किया था.