Home Buying Tips: भारत में घर खरीदने के लिए कौन सा शहर है सबसे सस्ता? जानिए कितनी देनी होगी EMI

अगर आप भी रेंट की टेंशन से निकलकर अपने खुद के घर में रहना चाहते हैं, तो आज की ये खबर आपके बहुत काम की है. हम आपको बताने जा रहे हैं देश के ऐसे शहरों के बारे में जो न सिर्फ सस्ते हैं, बल्कि यहां घर खरीदना आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
cheapest cities to buy property in India: हाउसिंग अफोर्डेबिलिटी इंडेक्स में यह सुधार भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा फरवरी 2025 से रेपो रेट में 100 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती के बाद हुआ है
नई दिल्ली:

हर कोई चाहता है कि उसका सपनों का घर हो, जहां वह आराम से अपने परिवार के साथ अपनी जिंदगी हँसी-खुशी बिता सके.लेकिन आज के दौर में जब प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छू रही हैं, तो ये सपना हकीकत से दूर होता जा रहा है.किराए के मकान में हर महीने जेब पर बोझ भी पड़ता है और मन में एक अधूरापन भी बना रहता है. लेकिन जब बात आती है खुद का घर खरीदने की, तो सबसे बड़ी टेंशन होती है बजट की. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मिडल क्लास या नौकरीपेशा लोग भी अपना घर खरीद सकते हैं? इसके साथ ही लोगों के मन में ये भी सवाल हैं कि आखिर कौन सा ऐसा शहर है, जहां घर खरीदना मिडल क्लास लोगों के लिए भी मुमकिन हो?

अगर आप भी रेंट की टेंशन से निकलकर अपने खुद के घर में रहना चाहते हैं, तो आज की ये खबर आपके बहुत काम की है. हम आपको बताने जा रहे हैं देश के ऐसे शहरों के बारे में जो न सिर्फ सस्ते हैं, बल्कि यहां घर खरीदना आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा. आइए जानते हैं भारत के कुछ ऐसे शहरों के बारे में, जो घर खरीदने के लिए सबसे ज्यादा बजट-फ्रेंडली माने जाते हैं.

घर खरीदने के लिए सबसे किफायती शहर कौन से हैं? 

एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले लगभग 6 महीनों में RBI की ओर से रेपो दर में कटौती के मद्देनजर, इस साल की 6 महीने में देश के आठ प्रमुख शहरों में घर खरीदना काफी किफायती रहा है. नाइट फ्रैंक इंडिया की लेटेस्ट्स अफोर्डेबिलिटी इंडेक्स (वर्ष 2025 की पहले 6 महीने, H1 2025) के अनुसार, अधिकांश प्रमुख शहरों में हाउसिंग अफोर्डेबिलिटी में सुधार हुआ है, जिसमें अहमदाबाद, पुणे और कोलकाता सबसे किफायती बाजार के रूप में उभरे हैं.

Advertisement

अहमदाबाद 2025 की पहली छमाही में सबसे किफायती 

अहमदाबाद टॉप आठ शहरों में सबसे किफायती हाउसिंग मार्केट है, जिसका अनुपात 18% है, इसके बाद पुणे 22% और कोलकाता 23% पर है. बता दें, बाजार के इंडेक्स ने इतिहास में पहली बार 50% का आंकड़ा पार किया है.

Advertisement

मुंबई में घर खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं

नाइट फ्रैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में घर खरीदना अभी भी अधिकांश लोगों की पहुंच से बाहर है, जबकि शहर पिछले 15 वर्षों में सबसे अधिक किफायती स्तर पर पहुंच गया है. हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि औसतन, मुंबई में एक परिवार अब अपनी इनकम का 48%  मंथली होम लोन EMI पर खर्च करता है. यह पिछले साल के 50% से थोड़ा सुधार है, लेकिन फिर भी अन्य प्रमुख भारतीय शहरों की तुलना में बहुत अधिक है.

Advertisement

क्या है राजधानी दिल्ली का हाल?

रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में लोग अपनी आय का 30% से कुछ कम EMI पर खर्च करते हैं, जबकि अहमदाबाद में यह केवल 18% है. नाइट फ्रैंक के 2025 की पहले 6 महीने के लिए Affordability Index के अनुसार, यह मुंबई को भारत के टॉप आठ शहरों में सबसे महंगा आवास बाजार बनाता है.

Advertisement

आपको बता दें कि हाउसिंग अफोर्डेबिलिटी इंडेक्स में यह सुधार भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा फरवरी 2025 से रेपो रेट में 100 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती के बाद हुआ है, जिससे EMI कम हो गई है और घर खरीदारों पर बोझ भी कम हो गया है.

ये भी पढें-  घर की EMI कम करने और लाखों बचाने का आसान तरीका, जानें रेपो रेट घटा तो होम लोन वालों को अब क्या करना चाहिए?

RBI के फैसले के बाद इन 5 बैंकों ने घटाईं ब्याज दरें, जानिए किस बैंक से मिलेगा सबसे सस्ता लोन, देखें नए रेट्स

Featured Video Of The Day
Karnataka: Congress के बीच जारी खींचतान, कुर्सी के लिए घमासान | DK Shivakumar | Siddaramaiah