LPG Gas Cylinder: बजट से पहले 91.50 रुपये सस्ता हुआ गैस सिलिंडर, जानें- दिल्ली में कॉमर्शियल सिलिंडर की नई कीमत

LPG Gas Cylinder: हालांकि, विपणन कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले LPG सिलिंडर की कीमतों में कोई कटौती नहीं की है. देश की राजधानी नई दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत 899.5 रुपये पर ही स्थिर बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
LPG Gas Cylinder: दिल्ली में आज से 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1907 रुपये होगी.
नई दिल्ली:

आम बजट 2022 ( Union Budget 2022) पेश होने से पहले एक राहतभरी खबर है. राष्ट्रीय तेल विपणन कंपनियों ने आज यानी 1 फरवरी से 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की है. समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि दिल्ली में आज से 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1907 रुपये होगी. नई कीमतें आज (1 फरवरी) से ही लागू हो गई हैं.

हालांकि, विपणन कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले LPG सिलिंडर की कीमतों में कोई कटौती नहीं की है. देश की राजधानी नई दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत 899.5 रुपये पर ही स्थिर बनी हुई है.

पिछले महीने यानी नए साल के पहले दिन( 1 जनवरी) को भी तेल विपणन कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस की कीमतों में प्रति सिलिंडर 102.50 रुपये की कटौती की थी, जबकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया था.

रसोई गैस सिलिंडरों का वजन घटा सकती है सरकार, जानें- क्या है इसके पीछे वजह

बता दें कि कॉमर्शियल गैस सिलिंडर का इस्तेमाल होटल और रे​स्टोरेंट में किया जाता है. ऐसे में उम्मीद है कि खाने-पीने के सामान की कीमतों में कटौती हो. इससे पहले तंल कंपनियों ने 1 दिसंबर को कॉमर्शियल गैस सिलिंडर महंगा कर दिया था. 

Budget 2022 : ब्रीफकेस से बहीखाता, फिर बहीखाते से टैबलेट और App तक, ऐसा रहा है आम बजट का सफर

तेल विपणन कंपनियों ने पिछले  90 दिनों से फ्यूल प्राइस के दाम नहीं बदले हैं. वहीं, क्रूड सात सालों के रिकॉर्ड हाई पर चल रहा है. सोमवार के कारोबार में भी ब्रेंट क्रूड में जबरदस्त तेजी दिखी. वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 1.30 प्रतिशत बढ़कर 91.20 डॉलर प्रति बैरल हो गया. वहीं, ब्रेंट क्रूड वायदा 0.87 प्रतिशत बढ़कर 90.81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

Advertisement
वीडियो: बजट 2022: कोरोना काल में पर्यटन और रेस्‍टोरेंट्स सर्वाधिक प्रभावित, जानिए बजट से क्‍या है उम्‍मीद

Featured Video Of The Day
China Hydropower Project: हाइड्रो प्रोजेक्ट पर MEA की चीन को दो टूक, हमें नुकसान ना हो | Breaking