Bank Holidays in December, 2021 : दिसंबर में कुल 12 दिन होंगी बैंकों की छुट्टियां, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays in December, 2021 Full List : दिसंबर, 2021 में बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे. इन 12 दिनों में से सात दिन त्योहारों और ऐसे ही कुछ अवसरों पर छुट्टियां पड़ रही हैं, वहीं, बाकी के पांच दिन वीकेंड पड़ रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Bank Holidays in December, 2021 : दिसंबर में कुल 12 दिन होंगी बैंकों की छुट्टियां, यहां देखें पूरी लिस्ट
Bank Holidays 2021 : दिसंबर में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

Bank Holidays in December, 2021 : दिसंबर महीना आज से शुरू हो गया है, नया महीना, नए बदलाव और नई चीजें. महीना शुरू होते ही एक बार खुद को रिमाइंड करा लेना चाहिए कि इस महीने क्या-क्या चीजें आपको प्रभावित करने वाली हैं. इससे आप अपडेट रहते हैं और किसी काम में कोई असुविधा नहीं होती है. ऐसी ही एक चीज है बैंकों की छुट्टियां (bank holdiays). वैसे तो ऑनलाइन बैंकिंग ने चीजें काफी कुछ आसान कर दी हैं, लेकिन फिर भी बहुत सारे काम हैं, जिनके लिए हमें बैंक जाना पड़ जाता है. वहीं, बहुत से ऐसे ग्राहक भी होते हैं, जो अभी ऑनलाइन बैंकिंग को लेकर उतने सहज नहीं होते हैं, ऐसे में उन्हें बैंक जाकर काम कराना ज्यादा आसान लगता है, इसलिए ये जानना जरूरी है कि बैंक इस महीने किस-किस दिन बंद रहेंगे, जिसके हिसाब से आप अपना काम करा सकते हैं. 

बता दें कि केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंकों के लिए छुट्टी की लिस्ट जारी करता है. इस महीने की छुट्टियों पर नजर डालें तो दिसंबर, 2021 में बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे. इन 12 दिनों में से सात दिन त्योहारों और ऐसे ही कुछ अवसरों पर छुट्टियां पड़ रही हैं, वहीं, बाकी के पांच दिन वीकेंड पड़ रहे हैं.

यहां ये जरूर जिक्र कर दें कि ये सारी छुट्टियां हर राज्य में लागू नहीं होती हैं. चूंकि भारत विविधताओं वाला देश है और हर दूसरे राज्य की संस्कृति और रीति-रिवाज बदल जाते हैं, ऐसे में जरूरी नहीं है कि हर त्योहार हर राज्य में मनाया जाता हो. वहीं, कुछ राज्यों के अपने खुद के क्षेत्रीय त्योहार होते हैं, जिनकी ज्यादा महत्ता होती है, ऐसे में वहां उस दिन बैंक बंद रह सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : New Rules from 1st December - मोबाइल रिचार्ज से लेकर LPG Price तक...आज से हुए ये नए बदलाव, हो जाएं अपडेट

Advertisement

Bank Holidays in December, 2021, Full List : 

- 3 दिसंबर, 2021 : पणजी में संत फ्रांसीस जे़वियर भोज के चलते छुट्टी रहेगी.

- 18 दिसंबर, 2021 : शिलॉन्ग में खासी कवि सोसो थाम की पुण्यतिथि के चलते छुट्टी पड़ रही है.

- 24 दिसंबर, 2021 : आइज़ोल और शिलॉन्ग में क्रिसमस ईव यानी क्रिसमस की पूर्व संध्या के चलते बैंक बंद रहेंगे.

- 25 दिसंबर, 2021 : इस दिन पूरे देश में क्रिसमस मनाया जाएगा, जिसकी छुट्टी रहेगी.

- 27 दिसंबर, 2021 : आइजोल में बैंक क्रिसमस के चलते बंद रहेंगे.

- 30 दिसंबर, 2021 : शिलॉन्ग में खासी स्वतंत्रता सेनानी यू कियांग नांगबा की पुण्यतिथि पर बैंक बंद रहेंगे.

- 31 दिसंबर, 2021 : आइजोल में बैंक न्यू ईयर ईव यानी नए साल की पूर्व संध्या के सेलिब्रेशन के चलते बंद रहेंगे.

Advertisement
कब पड़ रहे हैं शनिवार-रविवार

- 5 दिसंबर, 2021 : रविवार

- 11 दिसंबर, 2021 : दूसरा शनिवार

- 12 दिसंबर, 2021 : रविवार

- 19 दिसंबर, 2021 : रविवार

- 26 दिसंबर, 2021 : रविवार

बता दें कि आरबीआई बैंकों के लिए तीन कैटेगरी में छुट्टिया जारी करता है- Holiday under Negotiable Instruments Act, Holiday under Negotiable Instruments Act और Real Time Gross Settlement Holiday and Banks' Closing of Accounts.

Advertisement
Featured Video Of The Day
26/11 Mumbai में मौत बांटने वाला Doctor, अब जुर्म का हिसाब देने का वक्त आया | Underworld Diary
Topics mentioned in this article