प्रिंसेज डायना ने 29 नवंबर 1994 को वैनिटी फेयर पार्टी में पहली बार बोल्ड ब्लैक रिवेंज ड्रेस पहनी थी. डायना की रिवेंज ड्रेस उस दिन पहनी गई जब प्रिंस चार्ल्स ने अपने एक्सट्रा मैरिटल अफेयर को स्वीकार किया था. पेरिस के म्यूजियम में डायना की वैक्स स्टैच्यू को उनके बीबीसी इंटरव्यू की 30वीं वर्षगांठ पर लॉन्च किया गया.