मतलब की बात! इन चुनावों में वोट डालने वाले हैं तो जान लें ये नियम, थर्मल स्क्रीनिंग में बुखार निकला तो करना होगा ये काम

Assembly Elections 2022 : अगर आप वोट डालने वाले हैं तो कुछ अहम सवाल आपके ज़हन में हो सकते हैं, जैसे कि अपना वोट डालने के लिए आपको कौन से दस्तावेज़ों की जरूरत होगी? थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान बुखार आने पर क्या आप वोट कर पाएंगे? तो चुनावों से जुड़े आज हम आपके सभी जरूरी सवालों के जवाब दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Assembly Elections : वोटरों को कोविड गाइडलाइंस का खयाल रखना होगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देश के पांच राज्यों में अगले कुछ दिनों विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) शुरू होने वाले हैं. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के लोग अगले महीने अपनी अगली सरकार के लिए वोट डालने वाले हैं. 10 फरवरी से ये चुनाव शुरू हो रहे हैं. अगर आप भी इन पांच राज्यों में से किसी राज्य के निवासी हैं, तो ये खबर आपके लिए है. कोविड महामारी के बीच हो रहे इन चुनावों में चुनाव आयोग कोविड गाइडलाइंस का ध्यान रखेगा. ज्यादा संख्या में पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे और वोट डालने से पहले वोटरों की थर्मल स्क्रीनिंग लगाई जाएगी. मास्क और सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखना होगा.

अगर आप वोट डालने वाले हैं तो कुछ अहम सवाल हैं जो आपके ज़हन में हो सकते हैं, जैसे कि अपना वोट डालने के लिए आपको कौन से दस्तावेज़ों की जरूरत होगी? थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान बुखार आने पर क्या आप वोट कर पाएंगे? अगर ऐसा हुआ तो आप वोट करने कैसे जाएंगे? तो चुनावों से जुड़े आज हम आपके सभी जरूरी सवालों के जवाब दे रहे हैं यहां और बता रहे हैं कि किन 11 डाक्यूमेंट्स के जरिये होगी वोटर्स की पहचान.

सबसे पहली बात कि वोट करने के लिए वोटर लिस्ट में आपका नाम होना जरूरी है, ये बात तो आपको पता होगी ही. लेकिन आपको ये भी बता दें कि इसी के साथ वोटर आईडी कार्ड के अलावा चुनाव आयोग ने वोटरों की पहचान के लिए 11 डॉक्युमेंट्स की लिस्ट बताई है. अगर वोटर लिस्ट में आपका नाम शामिल है तो वोटर आईडी कार्ड के अलावा आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर इन 11 में से किसी भी दस्तावेज को भी दिखाकर वोट कर सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : नए-नए वोटर बने हैं तो आपका Voter ID कार्ड पोस्ट से सीधे घर भेजेगा चुनाव आयोग; ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई

Advertisement
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • भारतीय पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • फोटो के साथ बैंक पासबुक (बैंक या पोस्ट ऑफिस से जारी किया हुआ)
  • हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड
  • स्मार्ट कार्ड (NPR ने जारी किया हो)
  • पेंशन कार्ड (फोटो के साथ सेल्फ अटेस्टेड)
  • सर्विस कार्ड (फोटो के साथ) (सेंट्रल, स्टेट, PSUs, या पब्लिक लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी)
  • आधिकारिक पहचान पत्र (सांसद, विधायक या पार्षद ने जारी किया हो)

पोलिंग बूथ पर वोटरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. अगर पहली बार में बुखार निकला तो फिर दो बार और चेक किया जाएगा. अगर तीनों बार बुखार निकलता है तो ऐसे वोटरों को इंतजार करना होगा.हां, पोलिंग बूथ पर थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान आपको बुखार है तब भी आप मतदान कर सकते हैं, लेकिन आपको आखिरी घंटों में वोट डालने का मौका मिलेगा.

Advertisement

चुनाव आयोग के प्रोटोकॉल के मुताबिक, जिन लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान बुखार निकला, उन मतदाताओं को एक टोकन सर्टिफिकेट दिया जाएगा. ऐसे मतदाताओं को वोटिंग के अंतिम घंटों में वोट डालने की इजाजत दी जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: आज PM ने 1750 Flats की चाभी झुग्गी में रहने वालों को सौंपी | NDTV India
Topics mentioned in this article