बहुत से लोग Aadhaar Card को सुरक्षित रखने के लिए इसे प्लास्टिक या पीवीसी के कार्ड पर प्रिंट करवाते हैं. हम अकसर अपना आधार कार्ड खुले बाजार में प्रिंट करवाते हैं, और अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं, तो आपके लिए बेहद जरूरी है कि आप नया अपडेट जान लें. जैसाकि आप जानते हैं कि आधार कार्ड पहचान के लिए सबसे अहम और जरूरी दस्तावेज है. ऐसे में इससे जुड़ी हर जानकारी भी बहुत ही अहम है. आधार कार्ड (Aadhaar Card) को जारी करने वाले संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के अनुसार प्लास्टिक या पीवीसी शीट पर ओपन मार्केट में प्रिंट करवाए गए आधार कार्ड मान्य नहीं होंगे. आप कहीं भी आइडेंटिफिकेशन के लिए इन कार्ड्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
मार्केट में छपवाए आधार कार्ड सुरक्षित नहीं
UIDAI की ओर से कहा जा रहा है कि मार्केट में प्रिंट कराए गए प्लास्टिक या पीवीसी आधार कार्ड में कई सारे सिक्योरिटी फीचर्स नहीं होते हैं. ऐसे में अच्छा होगा कि आप ये कार्ड इस्तेमाल न करें. ये आपकी सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है. अच्छी बात है कि UIDAI घर बैठे प्राधिकरण से छपे PVC Aadhaar Card को ऑर्डर देने का ऑप्शन दे रही है.
वोटर ID को आधार कार्ड के साथ लिंक करना होगा जरूरी, जानें कैसे करना होगा- Guide
ऐसे बनवाएं PVC Aadhaar Card
अगर आप प्लास्टिक या PVC का आधार कार्ड लेना हैं तो आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे लेकर ऑर्डर कर सकते हैं. uidai.gov.in पर जाकर इसके लिए अप्लाई किया जा सकता है. आपको इस कार्ड के लिए 50 रुपए की फीस देनी होगी और आपके पते पर स्पीड पोस्ट के जरिए कार्ड भेज दिया जाता है. इस Card में आपकी आधार डिटेल के अलावा QR Code भी होता है. इसके अतिरिक्त होलोग्राम, Guilloche पैटर्न जैसे कई सिक्योरिटी फीचर और डेमोग्राफिक डिटेल भी होती है.
Digital Aadhaar Card की सुविधा
सबसे बढ़िया बात है कि आपका डिजिटल आधार कार्ड भी मान्य होता है. और आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इसे यूज कर सकते हैं. आप अपने मोबाइल में mAadhaar App डाउनलोड करके अपना Digital Aadhaar Card डाउनलोड कर सकते हैं, ये आधार कार्ड भी मान्य हैं.