'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की पहली जेनरेशन का रीयूनियन देख फैंस हुए खुश, कहा-अरे वाह, भाभी मां, नैतिक, मोहित, रश्मि और नंदिनी...

करण मेहरा (Karan Mehra) ‘ये रिश्ता’ की पहली जनरेशन का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने नैतिक के किरदार से फैंस का दिल जीता था. वहीं अक्षरा यानी हिना खान के साथ उनकी कैमेस्ट्री फैंस के दिलों पर आज भी राज करती है.

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की पहली जेनरेशन का रीयूनियन देख फैंस हुए खुश, कहा-अरे वाह, भाभी मां, नैतिक, मोहित, रश्मि और नंदिनी...

ये रिश्ता क्या कहलाता है की पहली जेनरेशन दिखी एक साथ

नई दिल्ली:

स्टार प्लस का पॉपुलर टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है साल 2009 में शुरु हुआ था. इन सालों में सीरियल की स्टोरी और किरदारों में कई बदलाव आए. लेकिन आज भी डायहार्ड फैंस को सीरियल के शुरुआती किरदारों के नाम और चेहरे याद हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि फैंस इन कास्ट के रीयूनियन की तस्वीरें देखकर कहते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये रिश्ता क्या कहलाता है के नैतिक यानी करण मेहरा ने अपने इस रीयूनियन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिस पर फैंस रिएक्शन देते दिख रहे हैं. 

करण मेहरा (Karan Mehra) ‘ये रिश्ता' की पहली जनरेशन का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने नैतिक के किरदार से फैंस का दिल जीता था. वहीं अक्षरा यानी हिना खान के साथ उनकी कैमेस्ट्री फैंस के दिलों पर आज भी राज करती है. वहीं लेटेस्ट तस्वीरों में करण मेहरा, नेहा सरुपा, निधि उत्तम, आयुष विज और मेधा मजूमदार दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा निधि उत्तम ने एक वीडियो भी इंस्टा पर शेयर किया है. वीडियो में सभी सड़क के किनारे ‘ये रिश्ता' के टाइटल ट्रैक पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. 

इन तस्वीरों और वीडियो पर फैंस ने रिएक्शन देते हुए लिखा, अरे वाह, भाभी मां, नैतिक, मोहित, रश्मि और नंदिनी एक साथ. दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, इतने प्यारे को एक्टर्स, बंधन हमेशा मजबूत से मजबूत होते रहें. इनमें से हर एक के लिए एक दिल. वहीं कई फैंस इन तस्वीरों को देखकर हिना खान को मिस कर रहे हैं. वहीं कई लोगों ने हार्ट इमोजी शेयर करते हुए अपना प्यार जताया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि इन दिनों ‘ये रिश्ता' की तीसरा जेनरेशन देखने को मिल रही है, जिसमें अक्षरा की पोती के रोल में प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) नजर आ रही हैं.  वहीं मेल लीड के तौर पर हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) अभिमन्यु का किरदार निभा रहे हैं. वहीं दोनों की जोड़ी को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

अन्य खबरें