
ये रिश्ता क्या कहलाता है की पहली जेनरेशन दिखी एक साथ
स्टार प्लस का पॉपुलर टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है साल 2009 में शुरु हुआ था. इन सालों में सीरियल की स्टोरी और किरदारों में कई बदलाव आए. लेकिन आज भी डायहार्ड फैंस को सीरियल के शुरुआती किरदारों के नाम और चेहरे याद हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि फैंस इन कास्ट के रीयूनियन की तस्वीरें देखकर कहते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये रिश्ता क्या कहलाता है के नैतिक यानी करण मेहरा ने अपने इस रीयूनियन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिस पर फैंस रिएक्शन देते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें
पापा की वजह से टूट गया सुंबुल खान और फहमान खान का रिश्ता, इमली के आर्यन बोले- मैंने सुलझाने की कोशिश की थी लेकिन...'
The Kerala Story vs Fast X: विवादों में रही 'द केरल स्टोरी' लगातार कर रही कमाई, 14वें दिन हासिल कर लिया 'फास्ट एक्स' ने ये मुकाम
प्रेग्नेंसी के बाद वजन बढ़ने से सुनने पड़े थे लोगों के ताने लेकिन आज करती टीवी सीरियल से करोड़ों दिलों पर राज, पहचाना क्या
करण मेहरा (Karan Mehra) ‘ये रिश्ता' की पहली जनरेशन का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने नैतिक के किरदार से फैंस का दिल जीता था. वहीं अक्षरा यानी हिना खान के साथ उनकी कैमेस्ट्री फैंस के दिलों पर आज भी राज करती है. वहीं लेटेस्ट तस्वीरों में करण मेहरा, नेहा सरुपा, निधि उत्तम, आयुष विज और मेधा मजूमदार दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा निधि उत्तम ने एक वीडियो भी इंस्टा पर शेयर किया है. वीडियो में सभी सड़क के किनारे ‘ये रिश्ता' के टाइटल ट्रैक पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इन दिनों ‘ये रिश्ता' की तीसरा जेनरेशन देखने को मिल रही है, जिसमें अक्षरा की पोती के रोल में प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) नजर आ रही हैं. वहीं मेल लीड के तौर पर हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) अभिमन्यु का किरदार निभा रहे हैं. वहीं दोनों की जोड़ी को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.