अनिता हसनंदानी जल्द ही 'नागिन 3' में नजर आएंगी
नई दिल्ली:
पॉपुलर टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' में शगुन का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी जल्द ही एकता कपूर के नए शो 'नागिन 3' में नजर आएंगी. सोशल मीडिया पर एक्टिव अनिता अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती हैं. अनिता ने रोहित रेड्डी से शादी की है. जोड़ी की शादी को 5 साल बीत चुके हैं लेकिन अब तक इनके बच्चे नहीं हुए. अनिता द्वारा शेयर किए गए एक खास वीडियो में वे पति रोहित को फोन पर प्रेग्नेंसी की खुशखबरी सुनाती हैं, लेकिन यह खबर सुन रोहित का हाल बेहाल हो जाता है.
जानें ऐसा क्या हुआ जो इस एक्टर को कंधे पर बिठाकर पत्नी को ले जाना पड़ा कार तक, देखें Video
वीडियो में अनिता बीच पर आराम फरमा रही हैं, जबकि रोहित घर पर टीवी देखने में मस्त हैं. जैसे ही अनिता उन्हें फोन पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुनाती हैं, रोहित का हाल बेहाल हो जाता है और वह अपना सामान पैक करके भागने लग जाते हैं. इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कैप्शन में अनिता ने बताया कि यह मजाक है और वह प्रेग्नेंट नहीं हैं.
देखें वीडियो...
Viral Video: इस एक्टर पर टूट पड़े सेल्फी के शौकीन, तो यूं भागना पड़ा उनकी बीवी को
बता दें, टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनिता ने अक्टूबर 2013 को अपने बॉयफ्रेंड रोहित रेड्डी से गोवा में शादी की थी. रोहित पेशे से बिजनेसमैन हैं और अक्सर दोनों को पार्टियों और अवॉर्ड फंक्शन में साथ देखा जाता है. रोहित ने अनिता का बर्थडे गोवा में मनाया. कपल ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर जारी की.
बादशाह के गाने पर इस एक्ट्रेस ने दिखाएं कुछ ऐसे डांस मूव्स, हो गया वायरल
36 वर्षीय एक्ट्रेस अनिता कई बॉलीवुड फिल्में और टीवी शोज से जुड़ चुकी हैं. कुछ तो है (2003), ये दिल (2003), कृष्णा कॉटेज (2004), कोई आप सा (2005), रागिनी एमएमएस 2 (2014), हीरो (2015) के अलावा वे कई तमिल और तेलुगु फिल्मों से जुड़ चुकी हैं. कभी सौतन कभी सहेली (2001-02), कसम से (2008-09), 'खतरों के खिलाड़ी 1', 'नच बलिए 7', 'झलक दिखला जा 8', 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' जैसे टीवी शो में अपना जलवा दिखा चुकी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
जानें ऐसा क्या हुआ जो इस एक्टर को कंधे पर बिठाकर पत्नी को ले जाना पड़ा कार तक, देखें Video
वीडियो में अनिता बीच पर आराम फरमा रही हैं, जबकि रोहित घर पर टीवी देखने में मस्त हैं. जैसे ही अनिता उन्हें फोन पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुनाती हैं, रोहित का हाल बेहाल हो जाता है और वह अपना सामान पैक करके भागने लग जाते हैं. इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कैप्शन में अनिता ने बताया कि यह मजाक है और वह प्रेग्नेंट नहीं हैं.
देखें वीडियो...
Viral Video: इस एक्टर पर टूट पड़े सेल्फी के शौकीन, तो यूं भागना पड़ा उनकी बीवी को
बता दें, टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनिता ने अक्टूबर 2013 को अपने बॉयफ्रेंड रोहित रेड्डी से गोवा में शादी की थी. रोहित पेशे से बिजनेसमैन हैं और अक्सर दोनों को पार्टियों और अवॉर्ड फंक्शन में साथ देखा जाता है. रोहित ने अनिता का बर्थडे गोवा में मनाया. कपल ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर जारी की.
बादशाह के गाने पर इस एक्ट्रेस ने दिखाएं कुछ ऐसे डांस मूव्स, हो गया वायरल
36 वर्षीय एक्ट्रेस अनिता कई बॉलीवुड फिल्में और टीवी शोज से जुड़ चुकी हैं. कुछ तो है (2003), ये दिल (2003), कृष्णा कॉटेज (2004), कोई आप सा (2005), रागिनी एमएमएस 2 (2014), हीरो (2015) के अलावा वे कई तमिल और तेलुगु फिल्मों से जुड़ चुकी हैं. कभी सौतन कभी सहेली (2001-02), कसम से (2008-09), 'खतरों के खिलाड़ी 1', 'नच बलिए 7', 'झलक दिखला जा 8', 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' जैसे टीवी शो में अपना जलवा दिखा चुकी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं