
अभिनय जगत में सेलेब्स के बीच रिश्ते बनना और बिगड़ना बेहद आम है. चाहे टीवी हो या बड़ा पर्दा दोनों ही जगह से आए दिन कपल के मिलने और बिछड़ने की खबर आती रहती है. मौजूदा साल में भी कई रिश्ते बने और बिगड़े हैं. इस कड़ी में बात करेंगे टीवी के पूर्व कपल शरद मल्होत्रा और दिव्यांका त्रिपाठी की. टीवी की दुनिया में दोनों ही स्टार हैं. हालांकि आज दोनों ही अपनी-अपनी दुनिया में खुश हैं. एक समय था जब दोनों के अफेयर के चर्चे टीवी-टाउन में खूब हुआ करते थे. आज दोनों ही शादीशुदा हैं और अपनी-अपनी फैमिली के साथ खुश हैं. आइए जानते हैं टीवी के इस खूबसूरत पूर्व कपल के अलग होने की क्या वजह थी.
कैसे टूटा दिव्यांका से रिश्ता ?
शरद मल्होत्रा और दिव्यांका 8 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. एक्ट्रेस आज भी अपनी पहली रिलेशनशिप को गलती मानती हैं. साल 2006 में आए टीवी शो बनू मैं तेरी दुल्हन के सेट पर दोनों को प्यार हुआ था. यह शो तीन साल तक चला. दिव्यांका, शरद संग अपने रिश्ते को लेकर सीरियस थीं और जल्द से जल्द शादी रचाना चाहती थीं, लेकिन शरद इसके लिए तैयार नहीं थे. कहा जाता है कि दिव्यांका ने शरद को जीवनसाथी बनाने के लिए काले जादू का भी सहारा लिया था. शरद और दिव्यांका के ब्रेकअप की वजह एक्टर के रिश्ते के प्रति लापरवाह होने को बताया जाता है. साल 2015 में दोनों का ब्रेकअप हुआ और 2016 में दिव्यांका ने टीवी एक्टर विवेक दहिया से शादी रचा ली.
शरद मल्होत्रा का वर्कफ्रंट
बात करें, शरद मल्होत्रा की तो उन्होंने साल 2019 में रिप्सी भाटिया नामक लड़की से शादी रचा घर बसा लिया. शरद आज भी अभिनय जगत में एक्टिव हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में आए शो इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज से की थी. इसके बाद उन्होंने भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप, मुस्कान, नागिन 5 और विद्रोही जैसे शो में काम किया. एक्टर ने फ्रॉम सिडनी विद लव, माई फादर गॉडफादर और एक तेरा साथ फिल्म में भी काम किया है. पिछली बार वह वेब-सीरीज हनी ट्रैप स्क्वाड (2023) में दिखे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं