
फिल्म और टीवी शो प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) को सोशल मीडिया पर कुछ संदिग्ध दृश्यों के लिए बलात्कार और मौत की धमकियां दी जा रही है, जिसे पहले ब्लर और अब, उनकी वेब-श्रृंखला से हटा दिए गए हैं. एक महिला के रूप में उनकी विनम्रता को गलत तरीके से पेश करने वाले अपशब्द को देखते हुए, एकता कपूर को चारों ओर से महिलाओं का भारी समर्थन मिल रहा है.
They are asking @ektarkapoor's nudes to be circulated. They are not doing it because they are patriots. They are doing it to show an independent woman her place. Tomorrow they will do it with any other woman if they get away with it. @Mumbaipolice @NCWIndia pic.twitter.com/AgLSmbzA9B
— Noorjah (@NoorJha786_92) June 6, 2020
जबकि कुछ लोगों ने एक महिला को बलात्कार की धमकी देने की प्रकृति पर सवाल उठाया है, दूसरों ने पुलिस को फोन कर के महिला सेल से स्थिति को संभालने के लिए और साथ ही साथ अपने हैंडल को टैग करके समर्थन दिखाया है. कुछ ने तथ्य पेश करते हुए, इस मुद्दे को उठाने की आवश्यकता पर भी सवाल उठाए है क्योंकि इन दृश्यों को पहले ही हटा दिया गया है. एकता कपूर को सोशल मीडिया पर धमकाया जा रहा है और इस बात से सभी बेहद नाराज हैं.
@CPMumbaiPolice please look into this producers like @ektarkapoor are being theatrened by such petty criminals strict action needs to be taken https://t.co/xFzF56RzBA
— bharatii K Dubey (@bharatidubey) June 5, 2020
बीते दिनों बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) ने एक भी वीडियो शेयर किया है और बताया है था कि उन्होंने एकता कपूर (Ekta Kapoor) के ओटीटी प्लेटफॉर्म आल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स' को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं