विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2019

जब पुरानी कोमोलिका से मिली नई कोमोलिका, उर्वशी ढोलकिया ने हीना खान के तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात

छोटे पर्दे के दर्शकों के लिए कोमोलिका (Komolika) कोई नया नाम नहीं है.कसौटी जिंदगी की-2 (Kasauti Zindagi ki 2) लोगों के दिलों पर राज कर रहा है,

जब पुरानी कोमोलिका से मिली नई कोमोलिका, उर्वशी ढोलकिया ने हीना खान के तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात
Urvashi Dholakia ने Hina Khan के साथ शेयर की तस्वीर
नई दिल्ली:

छोटे पर्दे के दर्शकों के लिए कोमोलिका (Komolika) कोई नया नाम नहीं है.कसौटी जिंदगी की-2 (Kasauti Zindagi ki 2) लोगों के दिलों पर राज कर रहा है, अनुराग और प्रेरणा की जिंदगी में जहर घोलने का काम कोमोलिका (Komolika) बखूबी कर रही हैं. डेली सोप कसौटी जिंदगी-2  (Kasauti Zindagi ki 2) में यह किरदार निभा रही हैं हीना खान (Hina Khan). हाल ही में वो एक इवेंट में पहुंची तो उनकी मुलाकात उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) से हई, जिन्होंने कसौटी जिंदगी की (Kasauti Zindagi ki) में कोमोलिका का रोल प्ले किया था. दोनों ने एक दूसरे को सामने पाया तो तस्वीर क्लिक करने से खुद को रोक नहीं पाए. शो के दोनों ही पार्ट में कोमोलिका (Komolika) का स्टाइल लगभग एक जैसा ही दिखाई दे रहा है. उर्वशी ने हीना खान के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, जब वी मेट. 

हिना खान ने अपनाए खतरनाक तेवर, इस टीवी एक्ट्रेस से बोलीं- आज से तुम्हारा बुरा वक्त शुरू...देखें Video

Video: बॉयफ्रेंड के साथ मालदीव पहुंचीं 'कसौटी जिंदगी...' की कोमोलिका, अंडर वाटर किया यह कारनामा

फोटो में दोनों की बॉन्डिंग कमाल की लग रही है. कसौटी जिंदगी-2 (Kasauti Zindagi ki 2) शुरू होते वक्त हीना खान (Hina Khan) को लेकर दर्शकों में कंफ्यूजन था. लेकिन शो के रफ्तार पकड़ने के साथ लोगों में भरोसा हो गया कि एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने गलत शख्स को नहीं चुना है. हीना  के करियर में कोमोलिका का किरदार मील का पत्थर साबित हो सकता है. नई और पुरानी कोमोलिका (Komolika) की उम्र में काफी अंतर है लेकिन इवेंट के दौरान दोनों काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं. लुक्स और स्टाइल के मानले में उर्वशी (Urvashi Dholakia), हिना खान (Hina Khan) से कम नजर नहीं आ रही हैं. जबकि हीना और उर्वशी ढोलकिया की उम्र में काफी अंतर है.   

कमोलिका बन टीवी पर लौटीं हिना खान, 'कसौटी..' के बारे में कही ये बात...

बात करे हिना खान  (Hina Khan) की तो वो जल्दी ही फिल्मों में एंट्री करने जा रही हैं. इसके लिए वो कसौटी जिंदगी की-2 (Kasauti Zindagi ki 2) से कुछ समय का ब्रेक भी लेगी. इस बात का खुलासा हिना खान ने खुद किया था कि वो 3-4 महीने तक शो में नजर नहीं आएंगी. बता दें, कसौटी जिंदगी की 2 (Kasauti Zindagi ki 2) में कोमोलिका का किरदार हीना निभा रही हैं, जिनके लुक्स शुरुआत से ही सुर्खियों में बने हुए थे. 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका (Urvashi Dholakia) की भूमिका उर्वशी ढोलकिया ने निभाया था, जो सात साल तक चला. इसमें श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari), सेजेन खान (Sejan Khan) और रोनित रॉय (Ronit Roy) ने काम किया था. +

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com