विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2024

बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे पर सासूमां ने की थी खूब बयानबाजी, अब बेटे विक्की जैन का आया ये रिएक्शन

Vicky Jain On Mother Statement: विक्की जैन ने मां और अंकिता लोखंडे के बीच बढ़ी टेंशन पर रिएक्शन दिया है.

बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे पर सासूमां ने की थी खूब बयानबाजी, अब बेटे विक्की जैन का आया ये रिएक्शन
विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे पर मां के बयानों पर दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

Vicky Jain On Mother Statement: बिग बॉस 17 में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे का शादीशुदा रिश्ता सुर्खियों में रहा है. वहीं शो में एक्ट्रेस की सासूमां की हुई एंट्री ने लोगों का ध्यान खींचा था, जिन्होंने बहू से कहा था कि तुमने विक्की को लात मारी तो पापा ने तुम्हारी मम्मी को फोन किया और कहा कि तुम भी ऐसे ही लात मारती हो. इस पर अंकिता लोखंडे ने कड़ा जवाब दिया था. जबकि शो से बाहर आने के बाद भी विक्की जैन की मम्मी ने कई बयान भी दिए थे, जिसके चलते वह सुर्खियों में आ गई थीं. लेकिन अब विक्की जैन का मां के बयानों पर रिएक्शन सामने आया है. 

टेली चक्कर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जब विक्की जैन से अंकिता लोखंडे और उनकी सासूमां के रिश्ते और बयानों पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मम्मी के बारे में जो उनका इमोशन है बेटे के लिए बस वही सही है. शब्द जो कहे हैं वह सही नहीं है. आज मेरी फैमिली है और उनकी फैमिली है दोनों एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. हम दोनों शो में हैं. वो सिर्फ देख पा रहे हैं कि प्रॉब्लम हो रही है. लेकिन वो हमसे ना पूछ पा रहे हैं ना बात कर पा रहे हैं तो उनको समझ नहीं आ रहा था. इसके चलते वो रिएक्शन सामने आ रहे थे. वो शब्दों में उस तरह से निकलने नहीं चाहिए थे. पर उनको अपने बेटे के लिए एक भावना आ रही थी तो दोनों ही चीजें अपनी जगह पर सही हैं. लेकिन शब्द बिल्कुल भी सही नहीं थे. अब जब हम वापस आ गए हैं तो बातों में सब साफ हो गया है. बच्चे घर आ गए हैं और अब फीलिंग ने ही सब समस्या को हल कर दिया है.'

गौरतलब है कि शो के फैमिली वीक से निकलने के बाद विक्की जैन की मम्मी ने अंकिता लोखंडे के खिलाफ काफी बयान दिए थे. दरअसल, उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि वे कभी नहीं चाहते थे कि विक्की, अंकिता से शादी करे. “हम लोग तो सपोर्ट में थे नहीं. हम को कुछ लेना देना नहीं है. इतना सब देख रहे हैं. लेकिन हम लोग उसको कछ नहीं कह रहे हैं.  वो आएगा, खुद अपना गृहस्थी सुधारेगा. बिगाड़ा उसी ने है तो वो खुद सुधारेगा. और हमे विश्वास है कि विक्की सब कुछ कर लेगा.'' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com