
रिहर्सल करते हुए निया शर्मा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
निया शर्मा ने जारी किया डांस रिहर्सल का वीडियो
डीजे स्नेक के गाने पर थिरकीं एक्ट्रेस
'ट्विस्टेड 2' के जरिए बटोर रहीं सुर्खियां
Bigg Boss की इस बिगड़ैल मॉडल के आगे फीकी पड़ीं जैकलिन-कैटरीना, स्टाइल देखकर कहेंगे OMG
देखें, Video
इस विदेशी धुन पर नागिन की तरह थिरकीं दिशा पटानी, देखें धांसू डांस Video
निया ने यह वीडियो 14 घंटे पहले इंस्टाग्राम पर जारी किया था. इसे अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. निया के फैन्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. इसपर वे 'रॉकस्टार', 'नाइज डांस' जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में निया ने गोल्ड अवॉर्ड्स 2018 का हैशटैग पोस्ट किया है. इससे साफ है कि वह गोल्ड अवॉर्ड्स में परफॉर्मेंस देने के लिए खास तैयारियां कर रही हैं.
श्वेता तिवारी के बच्चों के साथ इस एक्ट्रेस का वीडियो वायरल, दारू बदनाम.. पर लगाए ठुमके
निया शर्मा छोटे पर्दे की बड़ी स्टार बन चुकी हैं और एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी वुमन का खिताब भी पा चुकी हैं. यही नहीं, निया की वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' का दूसरा सीजन भी हिट है. बता दें, निया ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'काली (2010-11)' से की थी. उन्हें असली पहचान 'एक हजारों में मेरी बहना है (2011-13)' और 'जमाई राजा (2014-17)' से मिली. इसके अलावा एक्ट्रेस 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 8' में नजर आ चुकी हैं. दिल्ली में जन्मी निया ने मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन कर रखा है और उनकी असली नाम नेहा शर्मा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं