
मशहूर टीवी शो 'दीया और बाती हम' (Diya Aur Baati Hum) की एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) अपनी सादगी और अलग अंदाज की वजह से लाखों दिलों पर राज करती हैं. दीपिका को लोग सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा पसंद करते हैं इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि दीपिका की कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही कुछ घंटे में वायरल हो जाती है और व्यूज भी लाखों के पार पहुंच जाती है. हाल ही दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह उड़ीसा के शक्ति मंदिर में घूमती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में दीपिका का अंदाज देखने लायक है उन्होंने व्हाइट एंड ब्लैक कलर की साड़ी पहनी हुई है. इस वीडियो में दीपिका का सिंपल अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग इस वीडियो को नीचे कमेंट भी कर रहे हैं.
बता दें कि दीपिका सिंह (Deepika Singh) के इस वीडियो को 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो पर हजार से ज्यादा कमेंट और लाइक्स आ चुके हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका ने अपनी पति के लिए एक खास मैसेज भी लिखा है- उन्होंने लिखा उड़ीसा ट्रीप हमारी पूरी फैमिली के लिए बेहद खास था खासकर मेरी दादी के लिए क्योंकि उनका बर्थडे था. मेरी दादी के बर्थडे पर मेरे पति के तरफ से यह खास गिफ्ट . दीपिका अपने पति को थैंक्यू बोलते हुए कहती हैं कि तुमने जो किया है उसके लिए थैंक्यू शब्द बेहद छोटा है.
दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी डांस वीडियो और फोटो शेयर करती हुई रहती हैं. हाल ही में उन्होंने जन्माष्टमी के मौके पर एक डांस वीडियो शेयर किया था जिसमें वह कलंक फिल्म का मशहूर गाना 'घर मोरे परदेसिया' पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं