विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2021

TMKOC: पोपटलाल करेंगे कालाबाजारी और मिलावट का पर्दाफाश, रोमांच से भरा होगा आने वाला एपिसोड   

TMKOC: शो में पत्रकार पोपटलाल को जब कोविड के उपचार में लगने वाली दवाइयां और उपकरणों के कालाबाजारी और मिलावट की खबर मिलती है तो वह तुरंत इस मामले की जांच करने का फैसला करते हैं.

TMKOC: पोपटलाल करेंगे कालाबाजारी और मिलावट का पर्दाफाश, रोमांच से भरा होगा आने वाला एपिसोड   
मजेदार होगा तारक मेहता का अपकमिंग एपिसोड
नई दिल्ली:

TMKOC: सब टीवी पर आने वाला ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक मशहूर कॉमेडी शो है, जो सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बने इस सीरियल ने अपनी कहानी द्वारा एक जागरूक समाज में पत्रकारों और पत्रकारिता का कितना महत्व है, इस बात पर रौशनी डाली है. शो में पत्रकार पोपटलाल अपने पेशे में दृढ़ विश्वास रखनेवाला एक ईमानदार व्यक्ति है. जब उन्हें कोविड के उपचार में लगने वाली दवाइयां और उपकरणों के कालाबाजारी और मिलावट की खबर मिलती है तो वह तुरंत इस मामले की जांच करने का फैसला करते हैं.

यह जानने के बावजूद कि इस तरह के आपराधिक कृत्यों में शामिल होने वाले लोग खतरनाक हैं, वह अपराधियों को बेनकाब करने के लिए एक स्टिंग ऑपरेशन करने का फैसला करते हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने कॉमेडी को बरकरार रखते हुए यह भी दर्शाता है कि कैसे एक ईमानदार पत्रकार सच्चाई की खोज के लिए अपनी जान भी दाव पर लगा सकता है. यह शो ऐसे पत्रकारों को सलाम करता है, जो इस तरह का साहस दिखाते हैं और नागरिकों और राष्ट्र के हित में काम करते हुए अपना जीवन समर्पित करते हैं.

alcq0u0g

बता दें, तारक मेहता का उल्टा चश्मा दुनिया के सबसे लंबे चलने वाले डेली कॉमेडी शो में से एक है और शो के अधिकांश पात्र भारत और कई अन्य देशों में लोकप्रिय हैं. 2008 से प्रसारित यह शो अपने 13वें वर्ष में है और इस शो के अब तक 3100 से अधिक एपिसोड्स हो चुके हैं. यह एकमात्र भारतीय शो है, जो लाइव एक्शन, एनीमेशन और दो अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं- तेलुगू और मराठी में चल रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com