विज्ञापन
This Article is From May 09, 2025

TMKOC की माधवी भाभी ने 17 साल काम करने के बाद तोड़ी चुप्पी, हम जलगांव का बंगला छोड़, एक कमरे में रहने लगे, मेरे बाबा…

TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है. शो की बड़ी फैन फॉलोइंग है. इसका हर एपिसोड मजेदार होता है. शो में माधवी भाभी का रोल निभाने वाली सोनालिका को फैंस काफी पसंद करते हैं.

TMKOC की माधवी भाभी ने 17 साल काम करने के बाद तोड़ी चुप्पी, हम जलगांव का बंगला छोड़, एक कमरे में रहने लगे, मेरे बाबा…
TMKOC की माधवी भाभी ने 17 साल काम करने के बाद तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली:

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई साल से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है. शो की बड़ी फैन फॉलोइंग है. इसका हर एपिसोड मजेदार होता है. शो में माधवी भाभी का रोल निभाने वाली सोनालिका को फैंस काफी पसंद करते हैं, उन्होंने हाल ही में अपने एक्टिंग करियर और शो में अपने काम को लेकर बात की. सोनालिका जोशी पिछले 17 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी भिड़े के रूप में दर्शकों मनोरंजन कर रही हैं. आत्माराम भिड़े और उन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं. सीरियल में माधवी भाभी अचार पापर का बिजनेस भी करती हैं. 

 सोनालिका जोशी ने राजश्री मराठी के साथ पॉडकास्ट में सीरियल में काम करने और अपनी करियर की शुरूआत को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ”बचपन से ही मेरा सपना एक्टिंग था. मैंने एक्टिंग के लिए कई पुरस्कार जीते थे और इसलिए मुझे पता था कि मैं इसमें कुछ कर सकती हूं. हम जलगांव में एक बंगले में रहते थे. जीवन अच्छा चल रहा था. उस जमाने में हमारे पास एक एंबेसडर कार भी थी, लेकिन यह सब छोड़कर मुंबई आई और 1 कमरे के किचन वाले घर में अपना जीवन शुरू किया. 

मेरे बाबा को शहर के बारे में कुछ भी पता नहीं था, लेकिन हमारे सपनों के लिए उन्होंने त्याग किया और एक्टिंग के लिए प्रेरित किया.सोनालिका ने आगे कहा, ”हमारे पड़ोसी एक अभिनेता थे और जब उन्होंने मुझे देखा, तो उन्होंने मेरी मां से पूछा कि क्या मैं उनके नाटक में अभिनय करूंगी. मेरे हां कहने के बाद मुझे कई और ऑफर्स मिलने लगे. वह मेरा पहला नाटक था. वह हिंदी में था. मैंने अपना पहला हिंदी टीवी शो उड़न छू किया.  सालों बाद मुझे तारक मेहता का उल्टा चश्मा मिला. इस शो ने मुझे नेम, फेम और पॉपुलैरिटी दी.”शो के बारे में उन्होंने कहा, यह शो हर मायने में मेरे लिए खास है, क्योंकि इससे मुझे माधवी भाभी का जो नाम मिला, इससे दर्शक मुझे पूरे देश में पहचानने लगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com