विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2025

TMKOC में फैंस कर हे दिशा वकानी को MISS, बोले- दया भाभी वापस आ जाओ, गोकुलधाम आपके बिना...

दयाबेन का रोल करने वाली दिशा वकानी 2017 में मैटरनिटी लीव पर गई थी और उसके बाद से वह शो में वापस नहीं लौटीं.

TMKOC में फैंस कर हे दिशा वकानी को MISS, बोले- दया भाभी वापस आ जाओ, गोकुलधाम आपके बिना...
TMKOC में फैंस कर हे दिशा वकानी को MISS
नई दिल्ली:

टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा 17 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. यह एक फुल फैमिली एंटरटेनर शो है, जिसका हर किरदार शो में जान डालता है. हालांकि, बीते कुछ सालों से यह शो काफी विवादों में है. कई किरदारों ने शो छोड़ दिया है, जिसमें दयाबेन का रोल करने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी का नाम भी शामिल है. दिशा भले ही इस शो से दूर हैं, लेकिन उनके दया भाभी वाले रोल ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. जेठालाल के साथ दया भाभी की जोड़ी आज भी लोगों के लिए हिट है. अब इस वायरल पोस्ट से पता चलता है कि दया भाभी लोगों के लिए कितना मायने रखती हैं. इस वायरल पोस्ट में लोग दयाबेन के लौटने की गुहार लगा रहे हैं.

दया भाभी के बिना अधूरा है गोकुलधाम
जेठियन नामक इंस्टाग्राम अकाउंट के इस पोस्ट में गोकुलधाम का गरबा बिना दया भाभी के कितना अधूरा है, यह बता रहा है. पोस्ट में लिखा है, 'वो सिर्फ एक कैरेक्टर नहीं थी, बल्कि वो गोकुलधाम के दिल में बसी थी, उनका हे मा..माता जी बोलना और उनकी एनर्जी यह बताती है कि वो दया जेठालाल सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि इमोशन हैं, उनका गरबा पूरे समाज को रोशन कर सकता है, उनकी हंसी सबसे दुखी दिलों को भर सकती है,  जेठालाल और टप्पू के साथ उसका बंधन स्क्रिप्टेड नहीं था, वो सच्चा लगता था'.
 

'दया भाभी वापस आ जाओ'
पोस्ट में आगे लिखा है, 'दिशा वकानी ने इस रोल को खूबसूरती से निभाया गया, दया भाभी ने निजी कारणों से सालों पहले शो छोड़ दिया था… लेकिन उनकी अनुपस्थिति ने एक ऐसा खालीपन छोड़ दिया है, जिसे कोई नया ट्रैक नहीं भर सकता, हर नवरात्रि, हर त्यौहार का एपिसोड, हर गोकुलधाम पल… बस थोड़ा अधूरा सा लगता है और अब, प्रशंसकों के रूप में हम यह दबाव में नहीं बल्कि प्यार से कहते हैं, कृपया दया भाभी, वापस आ जाओ, आपका गोकुलधाम परिवार, ऑनस्क्रीन और ऑफ स्क्रीन अभी भी खुली बाहों से आपका इंतजार कर रहा है'. गौरतलब है कि दिशा वकानी के शो छोड़ने की वजह उनकी गर्भावस्था और उसके बाद अपनी बेटी की देखभाल को बताया जाता है. साल 2017 में, एक्ट्रेस ने मैटरनिटी लीव ली थी और उसके बाद से वह शो में वापस नहीं लौटीं हैं.



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com