विज्ञापन
This Article is From May 28, 2022

फोटो में 'झांसी की रानी' बनी दिख रही यह छोटी बच्ची आज है टीवी की क्वीन, पहचान लिया तो कहलाएंगे सिकंदर

फोटो में 'झांसी की रानी' के गेट अप में दिख रही यह बच्ची आज टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. यह बच्ची आज इंटरनेट सेंसेशन भी बन गई है.

फोटो में 'झांसी की रानी' बनी दिख रही यह छोटी बच्ची आज है टीवी की क्वीन, पहचान लिया तो कहलाएंगे सिकंदर
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस है यह छोटी बच्ची
नई दिल्ली:

अश्नूर कौर टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. अश्नूर ने कम ही समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. अश्नूर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर यहां स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करते हुए देखी जाती हैं. अश्नूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अश्नूर कौर टीवी से लेकर वेब सीरीज तक में धूम मचा रही हैं. अश्नूर कौर ने बहुत ही छोटी उम्र में एक्टिंग शुरू कर दी थी. महज 5 साल की उम्र से वे एक्टिंग करती आ रही हैं. अश्नूर को सबसे पहले साल 2007 के सीरियल झांसी की रानी में देखा गया था.

अश्नूर अपने बचपन में तो बहुत क्यूट दिखती ही थीं, पर अब वे बड़ी होकर भी क्यूट दिखती हैं. जी हां, अश्नूर अब बहुत ग्लैमरस हो गई हैं. वे इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती हैं और यहां उनकी ढेरों खूबसूरत तस्वीरें भरी पड़ी हैं. अश्नूर की जो लेटेस्ट फोटो वायरल हो रही है, उसे देख लोग यकीन ही नहीं कर पा रहे कि ये वही छोटी बच्ची है. अश्नूर कौर की जो लेटेस्ट फोटो सामने आई है, उसमें उन्होंने ब्लैक ट्यूब शार्ट वेलवेट ड्रेस, वन साइड व्हाइट फुल स्लीव्स और लॉन्ग बूट्स में देखा जा सकता है. इस तस्वीर में अश्नूर अपने यूनिक मेकअप के साथ बहुत गॉर्जियस लग रही हैं. अश्नूर की इन तस्वीरों पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

गौरतलब है कि झांसी की रानी के बाद अश्नूर कौर को ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा सीरियल में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट देखा गया था. इसके बाद वे ये रिश्ता क्या कहलाता है में नन्ही नायरा के रोल में नजर आयीं. इसके बाद अश्नूर पटियाला बेब्स से मिनी खुराना के रोल में पसंद की गईं. अश्नूर की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, "तापमान बढ़ाना बंद करो", तो वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं, "प्यारी सी परी". इस तरह से लोग अश्नूर की तस्वीरों पर प्यार की बारिश कर रहे हैं.

इसे भी देखें :करण जौहर की बर्थडे पार्टी में दिखे आर्यन खान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: