फिल्म हो या टीवी सीरियल्स...जब ये बनते हैं तो इनके नाम को लेकर खूब सोच-विचार किया जाता है. कुछ लोग सोच रहे होंगे कि नाम में क्या रखा है. जी नहीं, बल्कि यूं कहें कि नाम में ही सब कुछ रखा है. क्योंकि कई टीवी सीरियल्स या फिल्मों के नाम ही दर्शकों को खींचकर लाते हैं. एक बार अगर ये नाम दर्शकों की जुबान पर चढ़ जाए तो टीआरपी की बल्ले-बल्ले भी हो जाती है. इसलिए नाम हटके और दिलचस्प रखे जाते हैं. आजकल कई ऐसे सीरियल्स हैं, जिनके नाम बॉलीवुड गानों से लिए गए हैं. ये है पूरी लिस्ट..
बड़े अच्छे लगते हैं
सोनी टीवी पर आने वाला यह सीरियल काफी हिट रहा था. साक्षी तंवर और राम कपूर के शो 'बड़े अच्छे लगते' हैं का नाम फिल्म ‘बालिका वधू' के पॉपुलर गाने ‘बड़े अच्छे लगते हैं' से लिया गया है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
स्टार प्लस का घर-घर पसंद किया जाने वाला सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है' लंबे समय से चल रहा है. हिना खान और करण मेहरा की कहानी से इस सीरियल की शुरुआत हुई औऱ अब तक कई किरदार बदल चुके हैं, लेकिन नहीं बदला है तो इसे घर-घर में देखा जाना. हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ इस सीरियल में मुख्य रोल निभा रही हैं. इसका नाम फिल्म ‘मीनाक्षी' के गाने से लिया गया है.
चांद छुपा बादल में
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम' फिल्म तो याद ही होगी. इस फिल्म के पॉपुलर गाने ‘चांद छुपा बादल में' के आधार पर इन दिनों एक सीरियल चल रहा है, जिसे हर घर मे देखा जा रहा है. इस सीरियल का नाम 'चांद छुपा बादल में' है.
कुछ तो लोग कहेंगे
इन दिनों एक सीरियल और भी हिट चल रहा है, जिसका नाम है ‘कुछ तो लोग कहेंगे'. यह टाइटल सुपरस्टार राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्म अमर प्रेम के ‘कुछ तो लोग कहेंगे' गाने से लिया गया है. इसमें कृतिका कामरा डॉ. निधि और मोहनीश बहल शरद केलकर के तौर पर नजर आ रहे हैं.
दीया और बाती हम
स्टार प्लस का पॉपुलर टीवी शो 'दीया और बाती हम' एक समय सब की पसंद था. इस सीरियल में दीपिका सिंह और अनस रशीद की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस सीरियल का नाम अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘विरासत' के गाने ‘तारे हैं बाराती' से लिया गया है.
इस प्यार को क्या नाम दूं
इस सीरियल के दो सीजन आ चुके हैं. दोनों को ही जबरदस्त तरीके से पसंद किया गया है. सनाया इरानी, बरुण सोबती, दलजीत कौर, उत्कर्शा नाइक जैसे कलाकारों की भूमिका को दर्शकों को खूब प्यार मिला. इस हिट टीवी सीरियल का नाम बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर की फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है' से लिया गया था.
गुम है किसी के प्यार में
इस वक्त सबसे हिट सीरियल्स में से एक ‘गुम है किसी के प्यार में' स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहा है. इसका नाम रणधीर कपूर की फिल्म ‘रामपुर का लक्ष्मण' के सुपरहिट गाने ‘गुम है किसी के प्यार में' से लिया गया है. इस सीरियल के मुख्य किरदार हैं आएशा सिंह और नील भट्ट.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं