
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' की गोकुलधाम सोसाइटी (Gokuldham Society) के सारे सदस्य हंगामा बरपाने में माहिर हैं. बस, इन्हें मौका मिलना चाहिए. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अकसर हंगामा बरपाने का काम जेठा लाल (Jetha Lal) का रहता है, लेकिन इस बार कमाल सोढी के हाथ लग गई है और शो में मजे दिलाने का काम उनका है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' के आने वाले एपिसोड्स में सोढी जमकर मस्ती करने वाले हैं और उनकी वजह से गोकुलधाम सोसाइटी में खूब हंगामा होगा.
कपिल शर्मा ने बच्चा यादव को बनाया निशाना, 'जोक्स किंग' का यूं उड़ाया मजाक- देखें Video
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' की गोकुलधाम सोसाइटी (Gokuldham Society) के हरेक सदस्य को पता है कि सोढी को पार्टी-शार्टी का बहुत शौक है. सोढी को उस समय पार्टी का मौका मिल जाता है, जब रोशन उसे एक शादी में साथ चलने के लिए कहती है. सोढी फौरन काम का बहाना बनाकर साथ जाने से मना कर देता है. रोशन को चिंता होती है और वह उससे अपने पीछे से शराब पीने के लिए मना करती है. वो सोढी से वचन मांगती है कि वह शराब को हाथ भी नहीं लगाएगा. इस तरह हंगामा होने की पहली राह खुल जाती है.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' में सोढी और रोशन के बीच यह बात चल रही होती है, इतने में किसी काम से माधवी उनके घर आ जाती है और वो उनकी बातचीत सुन लेती है. वो सोढी को अपने घर पर खाने के लिए बुलाती है. अब रोशन इत्मिनान से शादी में चली जाती है. माधवी, बापू जी और जेठालाल को भी अपने यहां रात के खाने के लिए बुला लेती है. लेकिन सोढी को तो पार्टी करनी है. इसलिए वो बीमारी का बहाना करके उनके यहां जाने से बचने की कोशिश करता है. अब क्या होगा? क्या गोकुलधाम का महिला मंडल सोढी के लिए खिचड़ी बनाकर उसके घर पर आ जाएगा? या पार्टी के बाद पीकर आए सोधी को रोशन पकड़ लेगी ? 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' में जमकर ठहाके लगना तय है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं