
तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी के लंबे समय से चलने वाले शोज में से एक है, जो साल 2008 में शुरू हुआ था. फैंस की खूब फैन फॉलोइंग है. वहीं आज भी दर्शक पुराने एपिसोड को मजे से देखना पसंद करते हैं. लेकिन आपको वो एपिसोड याद है, जिसमें टप्पू की शादी हुई थी. वहीं जेठालाल और दया सास ससुर बनते हुए नजर आए थे. हालांकि यह एक सपना था. लेकि एपिसोड को देख दर्शक खूब हंसे थे. वहीं इस एपिसोड की खूब चर्चा भी हुई थी क्योंकि यह बाल विवाह था. इस एपिसोड में टप्पू की वाइफ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस की भी खूब चर्चा हुई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं अब वह क्या कर रही हैं और कहां हैं.
टप्पू की वाइफ टीन का किरदार निभाने वाली इस चाइल्ड एक्ट्रेस का नाम नुपुर निमेश भट्ट हैं, जो एक 25 वर्षीय कोरियोग्राफर हैं. वहीं सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं. नुपूर क्लासिकल से लेकर फ्रीस्टाइल जैसे डांस फॉर्मस को बखूबी परफॉर्म करती नजर आती हैं. नुपूर के इंस्टाग्राम पर 53.7के फॉलोअर्स हैं. हालांकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाद उन्हें किसी दूसरे शो में नहीं देखा गया.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि नुपुर ने एक बाल वधू टीना की भूमिका शो में निभाई थी. कहानी कुछ ऐसी थी कि चंपकलाल (अमित भट्ट) चाहता था कि उसके पोते टप्पू की शादी बचपन में ही हो जाए, क्योंकि उसे अपने परिवार के भविष्य की चिंता थी. जबकि जेठालाल (दिलीप जोशी) अपने पिता के फैसले के खिलाफ था, लेकिन वह इसके खिलाफ खड़ा नहीं हो सका. इस तनाव में, वह फिर अपने बच्चे टप्पू की शादी के बारे में सपने देखता है और सपने में टीना को अपनी बहू के रूप में देखता है. टीना को एक गैंगस्टर की बेटी दिखाया गया था. दया (दिशा वकानी द्वारा अभिनीत) के साथ उसकी दोस्ती देखी गई थी.
नुपूर भले ही किसी और शो में नजर ना आई हों. लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वह कई बार नजर आ चुकी हैं. उन्होंने एक बार साड़ी शॉप ओनर की बेटी की भूमिका भी निभाई थी. जब गरबा आंदोलन करते हुए गोकुलधाम सोसायटी की महिलाए नजर आई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं