विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2018

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता जी बोलीं- उम्र के किसी न किसी पड़ाव में होना पड़ता है शिकार, बचपन में झेल चुकीं दर्द

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम मुनमुन दत्ता (बबीता जी) ने मी-टू कैंपेन का समर्थन किया हैं. उन्होंने कहा कि हर महिला को उम्र के किसी न किसी पड़ाव पर लैंगिक शोषण का शिकार होना पड़ता है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता जी बोलीं- उम्र के किसी न किसी पड़ाव में होना पड़ता है शिकार, बचपन में झेल चुकीं दर्द
'तारक मेहता' के लीड एक्टर दिलीप जोशी के साथ मुनमुन दत्ता
नई दिल्ली: #MeToo बेशक देश का सबसे चर्चित टॉपिक बना हुआ है. देशभर की महिलाएं अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न पर खुलकर बातचीत कर रही हैं. बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक की एक्ट्रेस मामले पर चुप्पी तोड़ रही हैं. टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' में बबीता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने भी मी-टू कैंपेन का समर्थन किया हैं. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नवरात्रि प्रोग्राम में शामिल होने पहुंची सब टीवी फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने मी-टू कैंपेन से जुड़े अपने अनुभव साझा किए.

#MeToo: 19 की उम्र में हुई यौन उत्पीड़न का शिकार, आज भी उसका नाम लेने से लगता है डर...; देखें Video

मुनमुन दत्ता ने यहां कहा कि हर महिला को उम्र के किसी न किसी पड़ाव पर लैंगिक शोषण का शिकार होना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जो महिलाएं मी-टू कैंपेन के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रही हैं, समाज को उनका सम्मान करना चाहिए. मुनमुन मंगलवार की रात बिलासपुर पहुंची. इस दौरान वे नवरात्रि उत्सव में शामिल हुई और नगरवासियों के साथ डांडिया भी किया. 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MUNMUN DUTTA (@mmoonstar) on

एक सवाल के जवाब में उन्होंने फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली के साथ उनका नाम जोड़े जाने पर गहरी आपत्ति जताते हुए कहा, "मैंने अपने जीवनकाल में कभी फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली से मुलाकात भी नहीं की है, ऐसे में किसी तरह का संबंध होने का सवाल ही पैदा नहीं होता." 

MeToo: फराह खान ने भाई साजिद खान पर लगे बदसलूकी के आरोप पर कही ये बात

पिछले साल मुनमुन दत्ता ने अपने साथ बचपन में हुए यौन उत्पीड़न की कहानी साझा की थी, उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में पड़ोस में रहने वाले अंकल का जिक्र किया था, जो अकेला देखते ही उन्हें पकड़ लिया करता था.
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#MeToo ...... Yes .... #Metoo ..... Sharing a post like this and joining the global awareness on sexual assaults on women all over the world and showing solidarity to each and every woman who sailed on the same boat , shows the magnitude of the problem. M surprised that some 'good ' men are shocked to see the number of women who have come out and shared their #metoo experiences. NO DON'T BE. This is happening in your own backyard, in your own house, with your own sister, daughter , mother, wife or even your maid ... Gain their trusts and ask them. You will be surprised at their answers.. You will be surprised with their stories.. Writing something like this brings me to tears reliving those memories as a little girl when I was scared of the neighbourhood uncle and his prying eyes who at any given opportunity would grope me and threaten me not to speak about this to anyone ..... OR my much older cousins who would eye me differently than their own daughters .... OR the man who saw me at the hospital when I was born and 13 years later he thought it's appropriate for him to touch my body because I was a growing teenager and my body had changed.... OR my tuition teacher who had his hands in my underpants ....... OR this another teacher , whom I tied Rakhi to, would scold the female students in the class by pulling their bra straps and slapping on their breasts .... . OR that man in the train station who gropes U ... Why ?? Because you're too young and scared to speak up. So scared that you can feel your stomach getting twisted inside and throat getting choked up ... you don't know how are you going to explain it to your parents or you're too shy to utter a word to anyone .... And then you start developing that deep rooted hatred towards men ... Because you know they're the culprit who made you feel this way.. That disgusting, twisted feeling inside which takes years to overcome .... M happy to be another voice joining this movement and make people realise that I was not spared either. But TODAY I will rip apart any man who even remotely tries anything on me. I AM PROUD OF WHO I AM ..

A post shared by MUNMUN DUTTA (@mmoonstar) on

#MeToo: अमिताभ बच्चन ने यौन उत्पीड़न मामले पर दिया बयान, बोले- महिला संग दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए

Me Too कैम्पेन से जुड़े बचपन के खौफनाक अनुभव साझा करते हुए मुनमुन ने लिखा था, "ऐसा कुछ लिखते हुए मेरी आंखों में आंसू आ रहे हैं. ऐसा कर के मैं वापस बचपन की उन यादों को जी रही हूं, जब मैं अपने नजदीक में रहने वाले एक अंकल से डरती थीं, क्‍योंकि उन्‍हें जब भी मौका मिलता था वह मुझे जकड़ लेते थे और धमकी देते थे कि मैं यह बात किसी को न बतायूं...  या मुझसे उम्र में कहीं ज्‍यादा बड़े कजिन, जो अपनी खुद की बेटियों से अलग तरह की निगाह से मुझे देखते थे... या वह आदमी जिसने मुझे अस्‍पताल में पैदा होते हुए देखा था और बाद में जब मैं 13 साल की थी तो उसने मुझे छूना सही समझा क्‍योंकि मैं एक टीनेजर थी और मेरे शरीर में बदलाव हो रहे थे...  या मेरा ट्यूशन टीचर जिसने मुझे नीचे हाथ लगाया था...  या वह टीचर जिसे मैंने राखी बांधी थी, जो अपनी फीमेल स्‍टूडेंट्स को उनकी ब्रा का स्‍ट्रैप पकड़ कर खींचता था और लड़कियों के स्‍तन पर थप्‍पड़ मारता था... या ट्रेन में मिला वह आदमी जिसने तुम्‍हें जकड़ लिया था.. क्‍यों ???  क्‍योंकि आप इतनी छोटी थीं और डरी हुई थीं कि कुछ कह ही नहीं पायीं. इतनी डरी हुई कि आप अपने पेट में एक अजीब सी मरोड़ महसूस करती हैं और आपका गला डर के मारे सूख जाता है... आप समझ नहीं पाती कि आप अपने पेरंट्स को यह कैसे बताएंगी या आप शर्म के मारे यह किसी को बता ही नहीं पाती हैं. और तब‍ आपके भीतर मर्दों को लेकर एक अजीब सी नफरत पैदा होने लगती है, क्‍योंकि आपको लगता है कि यही वह अपराधी हैं जिनकी वजह से आपको यह महसूस करना पड़ा है. एक ऐसी भावना, जिससे बाहर आने में आपको सालों लग जाते हैं."

VIDEO: मुखौटा हटाता #MeToo? ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट: Ians)


अगर आप एनडीटीवी से जुड़ी कोई भी सूचना साझा करना चाहते हैं तो कृपया इस पते पर ई-मेल करें-worksecure@ndtv.com

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com