विज्ञापन
This Article is From May 02, 2020

'तारक मेहता' में 'बापूजी' का किरदार निभाने वाले एक्टर का Video हुआ वायरल, पत्नी ने यूं डांट लगाकर लगवा डाली झाड़ू

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' में 'चंपक चाचा' का रोल अदा करने वाले एक्टर अमित भट्ट (Amit Bhatt) का उनकी बीवी संग एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

'तारक मेहता' में 'बापूजी' का किरदार निभाने वाले एक्टर का Video हुआ वायरल, पत्नी ने यूं डांट लगाकर लगवा डाली झाड़ू
अमित भट्ट (Amit Bhatt) का टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) हुआ वायरल
नई दिल्ली:

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' में 'बापूजी' का किरदार निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट (Amit Bhatt) का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अमित की बीवी उन्हें डांटती हुई झाड़ू लगाने को कह रही हैं. बता दें, लॉकडाउन (Lockdown) के कारण हर कोई अपने घरों में कैद है, ऐसे में सेलेब्स घर से ही अपने फनी वीडियो के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. इस दौरान अमित भट्ट (Amit Bhatt Instagram) का उनकी बीवी संग यह फनी वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. 


इस वीडियो में एक्टर अमित भट्ट (Amit Bhatt) सोफे पर आराम से बैठे नजर आ रहे हैं, वहीं, उनकी बीवी झाड़ू लगा रही हैं. इस पर उनकी बीवी क्रुति भट्ट कहती हैं, "ऐ जानू चल झाड़ू मार", जिस पर एक्टर बिल्कुल मना कर देते हैं. हालांकि, जब क्रुति (Kruti Bhatt) उन्हें डांटकर कहते हैं कि आखिरी बार बोल रही हूं झाड़ू मार. तो इस पर अमित भट्ट कहते हैं, "ठीक है तुम बोल रही सिर्फ इसलिए मार रहा हूं." इसके बाद अमित अपनी बीवी के हाथ से झाड़ू लेकर उन्हें मार देते हैं. 

अमित भट्ट (Amit Bhatt) और उनकी बीवी का यह फनी वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. वहीं, बता दें, देश में अब लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ गया है, इस बात की घोषणा गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को की थी. इस दौरान हवाई, रेल और मेट्रो सेवा पर पूर्ण रूप से रोक जारी रहेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 (Covid 19) पर स्थिति की व्यापक समीक्षा करने के बाद यह फैसला लिया गया है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com