बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की अचानक हुई मौत ने सभी को हैरान कर दिया है. एक्टर ने 34 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. कोई इसे डिप्रेशन से जोड़ रहा है तो कोई बॉलीवुड में नेपोटिज्म का एक कारण मान रहा है. वहीं, सुशांत के निधन के बाद पुलिस की जांच जारी है. इस बीच, टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस महिका शर्मा (Mahika Sharma) ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
महिका शर्मा (Mahika Sharma) ने कहा, ''मैं सुशांत को लंबे समय से जानती हूं और उनके साथ कई मौकों पर साथ रही हूं. उन्होंने हमेशा मुझे स्पेशल महसूस कराया. उन्होंने हमेशा मेरे जन्मदिन, त्योहारों पर मुझे शुभकामनाएं दीं क्योंकि हम एक-दूसरे को जानते हैं. हम पिछले साल से संपर्क में नहीं थे.''
महिका शर्मा (Mahika Sharma) ने कहा, "वह कर्म के बारे में बहुत बात करता था. वह उस पर विश्वास करता था. जितना मैं उसे जानती हूं, उसके कोई दुश्मन नहीं थे. वह बहसों से दूर रहता था. वह एक जॉली व्यक्ति था. मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि वह अब नहीं रहे. सुसाइड की बात बहुत ही दर्दनाक है ... वह फाइटर था ...!"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं