सुरभि चंदना छोटे पर्दे की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह कई शो में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीत चुकी हैं. लेकिन इन दिनों सुरभि चंदना बेहद खास वजह से चर्चा में हैं. उन्हें दुल्हन के लिबास में देखा गया है. इतना ही नहीं वह दुल्हन बन शादी में जोरदार डांस करती दिखाई दे रही हैं. दरअसल सुरभि चंदना इन दिनों अपने शो 'शेरदिल शेरगिल' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस शो में इन दिनों शादी स्पेशल एसिपोड चल रहा है, जिसमें सुरभि चंदना दुल्हन बनती हुई दिखाई देंगी.
दुल्हन के लुक में नजर आईं सुरभि चंदना ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें वह झूम कर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. सुरभि चंदना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. सुरभि चंदना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दुल्हन बन डांस करती दिखाई दे रही हैं.
वीडियो में सुरभि चंदना ग्रीन कलर का साड़ी पहनी हुई है. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ज्वेलरी कैरी की हुई है. वीडियो में वह सुशांत सिंह राजपूत और कैटरीना कैफ के गाने मखना पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सुरभि चंदना ने कैप्शन में लिखा, 'इस दुल्हन को उसकी बारात मिल गई है, अपने दूल्हे के लिए गा रही और डांस कर रही है.' सोशल मीडिया पर सुरभि चंदना का यह वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं