टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री सुरभि चंदना (Surbhi Chandana) इन दिनों अपने एक वीडियो की वजह से खूब चर्चाओं में हैं. सुरभि चंदना (Surbhi Chandana) सीरियल 'नागिन 5' से खूब सुर्खियां में रही थीं. शो में अपने नागिन के अवतार से उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली. आए दिन शो के सेट से उनके वीडियो सोशल मीडिया छाए रहते थे. अब उनका एक वीडियो चर्चा में है, जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में टीवी की नागिन यानि सुरभि चंदना (Surbhi Chandana) का लुक देखते ही बनता है. सुरभि का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सुरभि चंदना (Surbhi Chandana) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. सुरभि ने इस वीडियो में एक काले रंग का सूट पहना हुआ है. उनके बाल खुले है और उनके गले में एक ब्लैक मेटल का नेकलेस है, जो उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है. सुरभि चंदना ने वीडियो में बॉलीवुड की फेमस फिल्म 'दंगल' के गाने 'गिलहरियां' पर क्यूट एक्सप्रेशन देती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है 'वेलापंती के लिए तैयार हो जाइए, कौन जानता है कि यह आखिरी है जिसे हम इंस्टाग्राम पर देख रहे हैं.' टीवी की नागिन के ऐसे क्यूट एक्सप्रेशन देख कर फैन्स काफी खुश हैं और उनके पोस्ट को खूब पसंद भी कर रहे हैं.
बता दें, सुरभि चंदना (Surbhi Chandana) को कलर्स टीवी के फेमस धारावाहिक 'नागिन 5' में आखिरी बार देखा गया था. उन्होंने इस धारावाहिक में नागिन का रोल किया था, जिसे फैन्स द्वारा खूब पसंद किया गया था. इसी के साथ कुछ दिनों पहले सुरभि चंदना का गाना 'बेपनाह प्यार' भी रिलीज हुआ था, जिसमें वह शरद मल्होत्रा के साथ नजर आई थीं. सुरभि चंदना ने इश्कबाज सीरियल से टीवी की दुनिया में पहचान बनाई थी. शो में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं