
टीवी पर एक्सरसाइज कराएंगी सनी लियोन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कंडोम के विज्ञापन से पैदा हुआ था विवाद
अब टीवी पर देने आ रही हैं दस्तक
देंगी फिटनेस के फंडे
Video : सनी लियोन से खास बातचीत
यह भी पढ़ें : हो जाइए तैयार, निकलने वाला है करीना कपूर की 'वीरे दी वेडिंग' का महूर्त
सनी लियोन ने बताया, “मैं फिट रहने के लिए वर्क आउट करने में यकीन करती हूं, यह आपको फिजीकली और मेंटली फिट रखता है. हर किसी को अपनी रोज की दिनचर्या में से क्विक एक्सरसाइज के लिए समय निकालना चाहिए. मैं एमटीवी बीट्स के लिए 'फिटस्टॉप' लेकर आ रही हूं. मैं न सिर्फ दर्शकों को कसरत करवाती नजर आऊंगी बल्कि उनके लिए बेहतरीन म्यूजिक भी मौजूद रहेगा. जिससे उन्हें पसीना बहाने में मदद मिल सकेगी. ये शो रोज सुबह आएगा जो आपको पूरा दिन मोटिवेट करने के लिए होगा. यह रोजाना सुबह 9 बजे आएगा.” लीजिए सनी लियोन अब इस नए धमाल के साथ तैयार हैं, क्या आप ने भी अपने एक्सरसाइज गेयर्स तैयार कर लिए हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं