सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' इस शुक्रवार को ना सिर्फ शानदार होगा, बल्कि दमदार भी होगा. केबीसी 13 के आगामी 'शानदार शुक्रवार' एपिसोड में जाने-माने एक्टर्स जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी मेहमान बनकर आएंगे, और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर हॉट सीट की शोभा बढ़ाएंगे. दोनों एक्टर्स उन सामाजिक कारणों के लिए खेलेंगे, जिनमें वो विश्वास रखते हैं और जिनका वो समर्थन करते हैं. एक शानदार गेम खेलने के साथ-साथ ये एक्टर्स बिग बी के साथ कुछ दिलचस्प चर्चा भी करेंगे और अपने बीते दिनों के कुछ यादगार किस्से भी सुनाएंगे, जिससे यह एपिसोड और खास हो जाएगा. इतना ही नहीं, जब फिटनेस की बात चली, तो सुनील शेट्टी ने अपनी मसल्स का दम भी दिखाया, जिनके साथ जैकी श्रॉफ भी शामिल हो गए और दोनों ने अपनी फिटनेस से बिग बी और स्टूडियो में मौजूद ऑडियंस को चौंका दिया.
सेट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "सुनील शेट्टी के साथ चर्चा के दौरान अमिताभ बच्चन ने इस एक्टर से उनकी फिट बॉडी का राज पूछा. यह 60 वर्षीय एक्टर दिनों दिन यंग होते जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 'वो हफ्ते में 6 दिन जिम जाते हैं' इससे ना सिर्फ दर्शक बल्कि होस्ट भी चौंक गए. अपनी फिटनेस और हेल्दी बॉडी की चर्चा जारी रखते हुए सुनील शेट्टी ने जैकी श्रॉफ के साथ मिलकर प्लैंक्स और लेग रेज़ जैसी मुश्किल एक्सरसाइज भी कीं, जिस पर बिग बी उनसे खास प्रभावित नजर आए.
इस गेम शो में जीती गई रकम जैकी श्रॉफ द्वारा थैलेसेमिक्स इंडिया को और सुनील शेट्टी द्वारा विप्ला फाउंडेशन को दान की जाएगी, तो क्या आप भी जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी को अपनी मसल्स का दम दिखाते हुए देखना चाहेंगे ? तो फिर देखना ना भूलें, कौन बनेगा करोड़पति का शानदार शुक्रवार, इस शुक्रवार 24 सितंबर को रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं