विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2024

TMKOC वाली 'टप्पू सेना' की इस सोनू ने 12 साल पहले छोड़ दिया था शो, एक्टिंग छोड़ अब कर रही हैं ये काम, जल्द होने वाली है शादी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ये शो टीवी के पॉपुलर शो में से एक है और इसके हर किरदार ने दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई. खासतौर से टप्पू सेना ने इस सेना की सोनू यानी कि झील मेहता को कोई कैसे भूल सकता है.

TMKOC वाली 'टप्पू सेना' की इस सोनू ने 12 साल पहले छोड़ दिया था शो, एक्टिंग छोड़ अब कर रही हैं ये काम, जल्द होने वाली है शादी
टप्पू सेना की सोनी अब क्या करती है ?
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे पर्दे का सबसे पसंदीदा शो रहा है. यह टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो है. झील मेहता ने शुरुआत से ही शो में सोनू का किरदार निभाया था. उन्होंने अपनी पढ़ाई पर फोकस करने के लिए 2012 में शो छोड़ दिया और निधि भानुशाली ने उनकी जगह ली. हालांकि बाद में निधि ने भी शो छोड़ दिया और पलक सिधवानी ने उनकी जगह ले ली लेकिन झील टप्पू सेना की सबसे पॉपुलर सोनू रही है. उन्होंने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड आदित्य से सगाई की. उन्होंने अपने ड्रीमी प्रपोजल की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए थे. झील ने हाल ही में अपनी रोका सेरेमनी की तस्वीरें भी शेयर की थीं.

'तारक मेहता' शो के बाद अब क्या करती हैं झील मेहता ?

झील अपने व्लॉग्स के लिए जानी जाती हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर करती रहती हैं. झील ने अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए एक्टिंग छोड़ दी थी. उन्होंने बताया था कि वह एक मेकअप आर्टिस्ट भी हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी रोका सेरेमनी के लिए अपना मेकअप खुद किया. हालांकि इसके अलावा झील एक और बिजनेस का हिस्सा है. उन्होंने खुलासा किया कि उनका खुद का एक बिजनेस है. अपने व्लॉग्स में उन्होंने खुलासा किया, "मेरा सेफ स्टूडेंट हाउसिंग नाम से एक बिजनेस है. यह एक स्टूडेंट हॉस्टल है. जो लोग बाहर से मुंबई में पढ़ाई करने आते हैं हम उनके लिए रहने के लिए घर देते हैं."

झील ने बीबीए में किया और उनकी स्पेशियलिटी फाइनैंस में है. झील ने अपने व्लॉग्स में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बारे में भी बताया. उन्होंने साफ किया कि उन्हें उनकी हाइट की वजह से नहीं हटाया गया. उन्होंने कहा, "हे भगवान, ऐसे लोग जो सोचते हैं कि मुझे मेरी हाइट के कारण शो से निकाल दिया गया था यह अपमानजनक है. नहीं, नहीं, नहीं. एक तो मुझे शो से नहीं निकाला गया और दूसरा, मैंने शो इसलिए छोड़ा क्योंकि मुझे अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना था. मैं सिर्फ अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती थी. लोगों के लिए इसे समझना इतना मुश्किल क्यों है? मुझे यह समझ नहीं आता."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com