विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2019

सिद्धार्थ और देवोलीना Bigg Boss में एक दूसरे से कर रहे थे फ्लर्ट, तभी सलमान खान ने करा दिया यह काम- देखें Video

सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और देवोलीना भट्टाचार्या (Devoleena Bhattacharjee) का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. देखें VIDEO

सिद्धार्थ और देवोलीना Bigg Boss में एक दूसरे से कर रहे थे फ्लर्ट, तभी सलमान खान ने करा दिया यह काम- देखें Video
सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और देवोलीना भट्टाचार्या (Devoleena Bhattacharjee) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और  देवोलीना भट्टाचार्या (Devoleena Bhattacharjee) दिन दिनों बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. घर में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती हुई दिख रही हैं. इस बदलाव को घर में मौजूद सदस्यों के साथ-साथ ऑडियंस भी काफी पसंद कर रही है. दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कलर्स ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. उनके इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और लोग इस पर रिएक्शन भी दे रहे हैं.

टाइगर श्रॉफ ने हू-ब-हू किया माइकल जैक्शन जैसा डांस, वायरल हुआ धांसू Video

सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और  देवोलीना भट्टाचार्या (Devoleena Bhattacharjee) का यह वीडियो 'वीकेंड का वॉर' का है. सलमान खान (Salman Khan) इस वीडियो में मेल कंटेस्टेंट्स का वैक्स करने का टास्क देते हैं. इसके बाद देवोलीना भट्टाचार्या, सिद्धार्थ शुक्ला के हाथों पर वैक्स कर रही हैं. दोनों के इस अंदाज पर बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के सदस्यों के अलावा सलमान खान भी हंसने लग जाते हैं.

बॉलीवुड एक्टर के बेटे की गाड़ी का हुआ एक्सिडेंट, तो बोले- अब मेरा बेटा BMW नहीं बल्कि...

देवोलीना भट्टाचार्या (Devoleena Bhattacharjee) से यह भी पूछा जाता है कि क्या सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) उन्हें अच्छे लगते हैं. इस पर उन्होंने हां में जवाब दिया. बीते दिनों भी इन दोनों के वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई थी.  शो में अब तक देवोलीना भट्टाचार्जी  और रश्मि देसाई की सिद्धार्थ शुक्ला से लड़ाई ही होती रही है. यही नहीं ये कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को काफी बुरा-भला भी कह चुके हैं. ऐसे में ये वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com