विज्ञापन

Bigg Boss 18 Mid-Week Eviction: बिग बॉस 18 के फिनाले में पहुंचने का इस कंटेस्टेंट का टूटा सपना, कम वोट्स से हो गईं बाहर!

Bigg Boss 18 Eviction This Week: बिग बॉस 18 के फिनाले से पहले एक कंटेस्टेंट का मिड वीक इविक्शन में एलिमिनेशन हो गया है.

Bigg Boss 18 Mid-Week Eviction: बिग बॉस 18 के फिनाले में पहुंचने का इस कंटेस्टेंट का टूटा सपना, कम वोट्स से हो गईं बाहर!
Shrutika Arjun Evicted This Week: श्रुतिका अर्जुन हुईं बिग बॉस 18 से बाहर
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Eviction This Week: बिग बॉस 18 के फिनाले में अब कुछ ही दिन बाकी है. इससे पहले शो में फिनाले की रेस शुरू हो गई है. जहां विवियन डीसेना और चुम दरंग टिकट टू फिनाले की रेस में हिस्सा लेते नजर आएंगे तो वहीं इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन में से किसी एक का मिड वीक इविक्शन में पत्ता कट जाएगा. इसी बीच जानकारी सामने आई है कि बिग बॉस 18 के फिनाले की ओर बढ़ रहे 9 कंटेस्टेंट में से एक कंटेस्टेंट बीच हफ्ते में बाहर हो गया है. यह और कोई नहीं बल्कि एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन हैं. 

खबरों के मुताबिक, रजत दलाल और चाहत पांडे से भी कम वोट श्रुतिका अर्जुन को मिले हैं, जिसके चलते वह शो से बाहर हो गई हैं. जबकि कहा जा रहा है कि इस हफ्ते डबल या ट्रिपल इविक्शन देखने को मिलने वाला है. हालांकि कौन इविक्ट होता है. यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. 

लेटेस्ट एपिसोड की मानें तो विवियन डिसेना और अविनाश मिश्रा ने अपने गेम को आगे बढ़ाते हुए टिकट टू फिनाले कंटेस्टेंट बनने के लिए जगह बनाई. जबकि करणवीर मेहरा को चुम दरंग के लिए खेलते देखा गया. वहीं अविनाश मिश्रा ने जानबूझकर करणवीर को रोका, जिसके चलते विवियन को उस राउंड में जीत हासिल हुई. इसके बाद दोनों के बीच बात सुलझ गई. लेकिन वर्कआउट के दौरान करण ने अविनाश से सवाल पूछा कि वह अपने लिए खेल रहे थे या विवियन को विनर बनाने के लिए. इस पर वहां मौजूद श्रुतिका अर्जुन ने भी बीच में बोला कि करण एक नरेटिव सेट कर रहे हैं. इसके कारण करण को गुस्सा आता है और वह श्रुतिका को फेंस सिटर कह देते है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com