बिग बॉस 18 हर दिन के साथ नई सुर्खियां हासिल कर रहा है और टीआरपी की लिस्ट में भी छाया हुआ है. जैसे-जैसे शो अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, सलमान खान के इस शो में नए-नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में जब घर में नए टाइम गॉड के लिए टास्क हुआ तो घर में मजेदार माहौल देखने को मिला. साथ ही इस बार का नया टाइम गॉड कौन बना है और किसे दो हफ्ते की इम्युनिटी मिली है, इसे जानने का इंतजार फैन्स को बहुत ही बेसब्री से होगा. तो आइए हम आपको बताते हैं किसकी लगी लॉटरी.
सोशल मीडिया पर आ रही खबरों के मुताबिक, बिग बॉस 18 की नई टाइम गॉड कोई और नहीं बल्कि श्रुतिका अर्जुन बनी हैं और उन्हें दो हफ्ते तक नॉमिनेशन से भी छूट मिली हैं. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और इस पर लोगों ने अपने रिएक्शन देना शुरू कर दिया, एक यूजर ने लिखा वाह क्या बात है. एक यूजर ने लिखा अरे यह कैसे बन गई टाइम गॉड, इस बार तो ईशा और विवियन के चांस थे, वहीं एक यूजर ने लिखा थैंक गॉड ईशा नहीं बनीं.
???? BREAKING! Shrutika Arjun is the new TIME GOD of Bigg Boss 18 house and gets 2 week immunity from nomination
— #BiggBoss_Tak???? (@BiggBoss_Tak) December 17, 2024
बता दें कि सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 18 दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है और जल्द ही यह शो अपने फाइनल तक भी पहुंचने वाला है. बताया जा रहा है कि बिग बॉस 18 का फिनाले जनवरी 2025 में होगा, हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. इस शो में विवियन, रजत दलाल, ईशा सिंह और शिल्पा शिरोडकर को खूब पॉपुलैरिटी मिल रही है. वहीं, श्रुतिका अर्जुन बिग बॉस हाउस में अपनी स्ट्रांग पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं, वह एक फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं और तमिल मलयालम फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं