विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2022

हुनरबाज के सेट पर शोले के सीन को किया जाएगा रिक्रिएट, रोमांटिक अंदाज में दिखेगी बसंती और वीरू की जोड़ी

हेमा मालिनी ने शोले के एक सीन को भी यहां रिक्रिएट किया, जहां बसंती पहली बार वीरू से मिलती है.

हुनरबाज के सेट पर शोले के सीन को किया जाएगा रिक्रिएट, रोमांटिक अंदाज में दिखेगी बसंती और वीरू की जोड़ी
हुनरबाज के सेट पर हेमा मालिनी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी कलर्स टीवी के शो हुनरबाज में गेस्ट के तौर पर एंट्री करेंगी. शो के हालिया प्रोमो में दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ड्रीम गर्ल गाने पर हेमा मालिनी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. हेमा मालिनी ने शोले के एक सीन को भी यहां रिक्रिएट किया, जहां बसंती पहली बार वीरू से मिलती है. इसके लिए बकायदा सेट पर  एक तांगा और धन्नो को भी लाया गया. मिथुन यहां धर्मेंद्र के रोल में नजर आए और हेमा मालिनाी के साथ  रोमांटिक अंदाज में डांस करते दिखे.

कलर्स टीवी ने इस शो के प्रोमो शेयर किया है, जिसमें लिजेंड्स स्टार्स जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं.  इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, “इस वीकेंड एंटरटेनमेंट का डोज होगा डबल होगा.  शो में आई हैं हेमा मालिनी- द ड्रीम गर्ल.  इससे पहले के प्रोमो में, हिमाचल प्रदेश पुलिस के बैंड हार्मनी ऑफ द पाइन्स ने उनके सम्मान में "हमें तुमसे प्यार कितना" गाना गाया था और उन्हें कुछ गुब्बारे भेंट किए थे. चेयर पर बैठी हेमा मालिनी दिल की शेप के गुब्बारे लिए हुए हैं. शोले स्टार को प्रोमो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उनके पति एक्टर धर्मेंद्र शो को काफी पसंद करने वाले हैं.

प्रोमो को कलर्स टीवी ने कैप्शन के साथ शेयर किया है, “हार्मनी ऑफ द पाइन्स  हेमा मालिनी को ट्रिब्यूट. इस वीकेंड पर  करें, इस खूबसूरत मोमेंट को कैप्चर.

बता दें कि हुनरबाज देश की शान में रिणीति चोपड़ा और करण जौहर भी नजर आएंगे. दोनों शो को जज कर रहे हैं. वहीं इस शो को भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया होस्ट कर रहे हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: