विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2024

शोएब इब्राहिम को क्या हुआ? क्यों हुआ ऐसा हाल? सांस लेने में हुई तकलीफ तो मदद को आई टीम

शोएब इब्राहिम ने तो डांस में बहुत मेहनत की लेकिन ऑडियंस को समझ नहीं आया कि ये डांस था या एक्टिंग. एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, कंटेम्परेरी और बॉलीवुड छोड़कर कोई और डांस भी करो.

शोएब इब्राहिम को क्या हुआ? क्यों हुआ ऐसा हाल? सांस लेने में हुई तकलीफ तो मदद को आई टीम
Shoaib Ibrahim: शोएब इब्राहिम को क्या हुआ?
नई दिल्ली:

शोएब इब्राहिम छोटे पर्दे के पॉपुलर स्टार हैं. उन्हें आपने अबतक कई शो में देखा होगा लेकिन फिलहाल वो एक अलग तरह के शो में नजर आ रहे हैं जहां वो अपना एक अलग ही टैलेंट दिखा रहे हैं. ये शो है 'झलक दिखला जा' इसमें शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) अपना डांसिंग स्किल्स दिखा रहे हैं और इसके लिए वो काफी मेहनत भी कर रहे हैं. फिलहाल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यूं आप शोएब को पहचान नहीं पाएंगे. क्योंकि उन्होंने प्रोस्थेटिक्स के जरिए एक अलग ही लुक लिया हुआ था और परफॉर्मेंस के लिए पूरी तरह से केबल्स से बांधा हुआ था. इस परफॉर्मेंस में शोएब ने इतना दम लगा दिया कि आखिर में उनकी सांस फूल गई. ये डांस वीडियो 'झलक दिखला जा' का है.

शोएब इब्राहिम को क्या हुआ?

वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही परफॉर्मेंस खत्म होती है पूरी बैक स्टेज टीम उन्हें सम्भालने के लिए आ जाती है. उनकी हालत देखकर शो के जज फराह खान, अरशद वारसी और जूही चावला भी हैरान थे. शोएब को देखकर लग रहा है कि उन्होंने इतनी एनर्जी और इमोशन के साथ डांस किया कि लास्ट में खुद को ही संभाल नहीं पाए.

वीडियो पर आए ऐसे कमेंट

शोएब ने तो डांस में बहुत मेहनत की लेकिन ऑडियंस को समझ नहीं आया कि ये डांस था या एक्टिंग. एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, कंटेम्परेरी और बॉलीवुड छोड़कर कोई और डांस भी करो. एक ने लिखा, इस एक्ट में डांस कहां है. एक यूजर ने लिखा, पूरे शो में बस एक ही तरह की परफॉर्मेंस करना कहां की बात है. एक ने जजेस पर कमेंट करते हुए लिखा, हर हफ्ते बिरयानी की देगें आएंगी तो नंबर तो मिलेंगे ही.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com