'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में इन दिनों घरवाले फिनाले की रेस में अपनी जगह बनाने में लगे हुए हैं. जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, घरवालों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ती नजर आ रही है. लेकिन हाल ही में 'बिग बॉस 13' का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सिडनाज (#Sidnaaz) को लेकर खुलासा करती नजर आ रही हैं. दरअसल, आप की अदालत में शहनाज गिल से रजत शर्मा ने पूछा कि सिडनाज गेम है या रिएलिटी है, इसपर शहनाज गिल ने जवाब दिया कि सिडनाज बना इसलिए है क्योंकि सिडनाज इकट्ठे थे.
दिल्ली में AAP की जीत के बाद अनुराग कश्यप ने किया Tweet, बोले- अब बिहार का हिंदू खतरे में है...
'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इस वीडियो पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. वीडियो में जब रजत शर्मा ने जब शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) से सिडनाज (#Sidnaaz) के बारे में बात की तो उन्होंने जवाब दिया, "सिडनाज बना इसलिए ही होगा, क्योंकि सिडनाज इकट्ठे थे. चार महीने इसने मुझे झेला है, महान है वो...वो तो घर के बाहर ही जाकर यह क्लियर होगा कि इस घर के बाहर भी वही फीलिंग है, जो घर में थी."
बता दें कि 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के अलावा आरती सिंह (Arti Singh) से भी कई सवाल किए गए. उनसे रजत शर्मा ने पूछा कि आप सिद्धार्थ शुक्ला के नाम से शर्मा क्यों जाती हैं. इसपर उन्होंने जवाब दिया, "यह गुडलुकिंग इंसान है, जिससे कोई भी लड़की शर्मा जाएगी. लेकिन कभी अगर किस्मत में यही लिखा होगा तो यही मत्थे पड़ेगा और इसके भी मत्थे मैं ही पड़ूंगी." आरती सिंह की यह बातें सुनकर सिद्धार्थ शुक्ला ताली बजाने लगते हैं. इससे इतर बिग बॉस 13 में जल्द ही मिडनाइट एविक्शन भी होने वाला है, जिसमें यह देखना है कि आखिर कौन घर से बेघर होता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं