'बिग बॉस 13' की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रही हैं. अकसर शहनाज गिल अपने वीडियो शेयर कर फैंस से जुड़ी रहती हैं. हाल ही में शहनाज गिल का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक्ट्रेस कोरोना वायरस को बददुआएं देती नजर आ रही हैं. वीडियो में शहनाज गिल ने कहा कि मैंने सोचा था कि बिग बॉस खत्म होने के बाद मेरे लाखों फैंस मेरे ऑटोग्राफ लेने के लिए आएंगे. लेकिन यहां तो मेरे बर्तन धोते हुए हाथ दुख गए. ऐसे में कोरोना वायरस के बीच शहनाज गिल का यह सपना टूट गया, जिससे उन्होंने कोरोना को बददुआएं देनी शुरू कर दीं.
@shehnazgill1 Saahi kahaa na???? ##shehnaazgill ##bigboss ##trending ##tiktokindia ##shehnaazgill1 ##duetwithme
♬ original sound - shehnazgill1
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने अपने वीडियो में कहा, "मैंने सोचा था कि बिग बॉस खत्म होने के बाद मेरे लाखों फैंस मेरे ऑटोग्राफ लेने आएंगे. लेकिन मुझे क्या पता था मेरे बर्तन धोते हुए हाथ दुखेंगे." उन्होंने अपने वीडियो में आगे कहा, "फिट्टे मुंह तेरे कोरोना, तुझे कीड़े पड़ें, तुझे किसी देश में जगह न मिले, तेरा कुछ ना होए. मर जा यहीं पर, मर जा." शहनाज गिल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस टिकटॉक वीडियो को शेयर करते हुए शहनाज गिल ने लिखा, "सही कहा ना..." बिग बॉस कंटेस्टेंट के इस वीडियो को लेकर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं.
बता दें कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. लेकिन बिग बॉस 13 में आने के बाद शहनाज गिल की लोकप्रियता में चार चांद लग गए थे. घर में रहते हुए शहनाज गिल की फैन फॉलोइंग इस कदर बढ़ गई थी कि उनका हैशटैग अकसर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता था. वहीं, कोरोना वायरस की बात करें तो देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार पार कर गया है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50545 हो गई है. बीते तीन दिन में ही कोरोना के 10 हजार मामले दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 3900 मामले दर्ज किए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं