विज्ञापन

शेफाली जरीवाला ने एक हफ्ते पहले अपनी दोस्त के साथ बनाया था ये प्लान, जो रह गया अधूरा 

Shefali Jariwala Plans Before Death: शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में कथित तौर पर कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. वहीं बीती शाम उनका मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया. 

शेफाली जरीवाला ने एक हफ्ते पहले अपनी दोस्त के साथ बनाया था ये प्लान, जो रह गया अधूरा 
Shefali Jariwala Plans: शेफाली जरीवाला के साथ आरती सिंह ने बनाया था प्लान
नई दिल्ली:

शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से देहांत हो गया. सोशल मीडिया पर्सनालिटी 'हिंदुस्तानी भाऊ' और एक्ट्रेस निकिता रावल ने उनके असमय निधन पर शोक जताया है. वहीं अब बिग बॉस 13 में शेफाली के साथ रहीं आरती सिंह ने भी एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट शेयर किया. बिग बॉस 13 से ही शेफाली जरीवाला की दोस्त रही आरती सिंह ने उनके लिए एक बड़ी पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने बताया कि शेफाली जरीवाला उनसे जिम में मिली थीं और उनके साथ कार्डियो करने का प्लान बनाया था. यही नहीं, आरती सिंह ने शेफाली जरीवाला के बारे में कई दिलचस्प बातें भी बताई हैं.

इंस्टाग्राम पर अपनी शादी के अलावा आरती सिंह ने शेफाली जरीवाला के साथ ढेर सारी तस्वीरें शेयर कीं, जिसके साथ उन्होंने लंबा मैसेज लिखा. उन्होंने कैप्शन में लिखा, बस यकीन ही नहीं हो रहा है. जब तक मैंने तुम्हें कल नहीं देखा. मैं यकीन नहीं कर सकी. हम एक हफ्ते पहले ही जिम में मिले थे और तुमने कहा था कि आरती तेरे लिए बहुत खुशी होती है. तू खुश है ना. साथ में कार्डियो करेंगे. हमने एक हफ्ते पहले ही प्लान बनाया था. जब भी कोई पूछता था कि किस-किस से आज भी बात करते हो दोस्ती है तो मैं कहती थी शेफू. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि तुम जाओगी. तुम एक पागल, बेहद खुश बच्ची थी.. तुमने मुझे हमेशा प्यार और आशीर्वाद दिया. कभी किसी के बारे में बात नहीं की या गपशप नहीं की. दिल से साफ हो. भगवान ऐसा क्यों क्यों करेंगे.

आगे आरती सिंह ने लिखा, मैं तुमसे प्यार करती हूं और हमेशा प्यार करती रहूंगी. मैं हमेशा तुम्हारी खूबसूरती की कायल थी. जब तुम बिग बॉस में आई तो मैं तुमसे नजरें नहीं हटा सकी. शादी से पहले तुम हर दिन एक बहन की तरह फोन करती काम बता.. तुम और भैया अपनी सगी बहनों की तरह शादी करके खुश थे. मेरा दिल अंकल आंटी के लिए है. उन्हें इस तरह देखकर मेरी आत्मा टूट गई. पराग भैया मैंने देखा है कि उन्होंने तुम्हें एक बच्चे की तरह रखा और लाड़-प्यार किया. हम रोएंगे, हम शोक मनाएंगे, लेकिन आगे बढ़ जाएंगे, लेकिन परिवार को जीवन भर कष्ट सहना पड़ेगा. मैं यह नहीं कहना चाहती कि तुम स्वर्ग या किसी बेहतर जगह पर चली गई हो. यह जाने का समय नहीं था. तुम्हें और ज्यादा मुस्कुराहट, खुशी और प्यार फैलाना था. तुम हमेशा हमेशा मेरे खास दोस्त रहोगे... मुझे पता है कि जीवन अप्रत्याशित है, लेकिन हम इसे भूल जाते हैं. मुझे लिखना पसंद नहीं है. मैं प्रार्थना करती हूं कि तुम खुश रहो और तुम्हारी आत्मा खुश रहे. और तुम्हारे परिवार को शक्ति मिले. मैं तुमसे प्यार करती हूं. मेरी शेफू.

गौरतलब है कि इससे पहले डॉ. आर.एन. कूपर म्युनिसिपल जनरल हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए 'हिंदुस्तानी भाऊ' ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने नम आंखों से शेफाली को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "वह मेरे लिए परिवार का हिस्सा थी। मैं उसे बहन से बढ़कर बच्ची की तरह मानता था." 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com